-
फिल्म Devara: Part 1 का थिएटर में 27 सितंबर को रिलीज होने के बाद दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कोरताला शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एन. टी. रामाराव जूनियर, जान्हवी कपूर, सैफ अली खान, और श्रुति मराठे जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। चलिए जानते हैं Devara: Part 1 के स्टार कास्ट कितने पढ़े लिखे हैं? (Poster From Film)
-
Jr NTR
Jr NTR ने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद के विद्यारण्य हाई स्कूल से की और फिर सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने कुछ समय के लिए आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में स्थित विग्नन कॉलेज में भी पढ़ाई की थी। (Photo Source: Jr NTR/Facebook) -
Janhvi Kapoor
जान्हवी कपूर ने मुंबई के इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की। फिल्मों में कदम रखने से पहले, उन्होंने कैलिफोर्निया के ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया है। (Photo Source: Janhvi Kapoor/Facebook) -
Saif Ali Khan
सैफ अली खान ने हिमाचल प्रदेश के द लॉरेंस स्कूल, सनावर से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और बाद में हर्टफोर्डशायर के लॉकर्स पार्क स्कूल में पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के विंचेस्टर कॉलेज से ग्रेजुएसन की डिग्री प्राप्त की है। (Photo Source: Saif Ali Khan/Facebook) -
Narain
नारायण ने त्रिशूर के सेंट थॉमस कॉलेज से प्री-डिग्री पूरी की और श्री केरल वर्मा कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने चेन्नई के एमजीआर गवर्नमेंट फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से सिनेमैटोग्राफी में डिप्लोमा भी किया है। (Photo Source: Narain/Facebook) -
Prakash Raj
प्रकाश राज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ इंडियन हाई स्कूल से की और फिर सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बैंगलोर से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है। (Photo Source: @joinprakashraj/instagram) -
Shine Tom Chacko
शाइन टॉम चाको ने त्रिशूर के सेंट थॉमस कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की है। (Photo Source: @shinetomchacko_official/instagram) -
Shruti Marathe
श्रुति मराठे पुणे, महाराष्ट्र की सेंट मीरा कॉलेज से ग्रेजुएट हैं। (Photo Source: @shrumarathe/instagram) -
Murali Sharma
अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद मुरली शर्मा ने मुंबई के रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल से अभिनय का प्रशिक्षण लिया था। (Photo Source: @sharma_murli/instagram) -
Zarina Wahab
जरीना वहाब ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से एक्टिंग का प्रशिक्षण लिया है। वह तेलुगू, हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी जैसी कई भाषाओं में बात कर सकती हैं। @iamzarinawahab/instagram)
(यह भी पढ़ें: मौनी रॉय के बर्थडे पर दिशा पाटनी ने शेयर की स्टनिंग फोटोज, दिखाया सिस्टरहुड गोल, वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें)
