-
भारत रत्न से सम्मानित सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर को सांस लेने में दिक्कत के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टर्स की टीम लता मंगेशकर के स्वास्थ की बराबर निगरानी में लगी हुई है। दवाओं के साथ देशभर से लोगों की दुआएं भी लता मंगेशकर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रही हैं। छोटी उम्र से संगीत को अपना जीवन बना लेने वालीं लता की शुरुआत भले ही औसत रही लेकिन उन्होंने जो मुकाम हासिल किया वह किसी फीमेल सिंगर के लिए हासिल करना नई बात थी। हालांकि सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहीं लता के जीवन एक वक्त ऐसा भी आया उनकी जान पर बन आई थी। उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी।(All Pics: Lata Mangeshkar facebook)
-
लता मंगेशकर की जान लेने की साजिश तब की गई थी जब वह 33 साल की थीं। तस्वीर में लता मंगेशकर पं. जवाहर लाल नेहरू के साथ नजर आ रही हैं।
तब एक रोज सुबह उठने के बाद उनके पेट में तेज दर्द होने लगा। हालत ऐसी थी कि वह बिस्तर से उठ भी नहीं पा रही थीं। -
हालत और खराब होती गई और नौबत यह आ गई कि उन्हें हरे रंग की उल्टियां होने लगीं।
-
लता मंगेशकर की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों को बुलाया गया।
-
डॉक्टरों ने लता का उपचार किया। उन लोगों ने अपनी दवाओं से लता को ठीक तो कर दिया लेकिन एक ऐसी बात पता चली जिससे हर कोई सन्न रह गया।
-
दरअसल डॉक्टरों ने बताया कि लता मंगेशकर को जहर दिया गया था। फोटो में लता मंगेशकर बाला साहेब ठाकरे से बात करतीं दिख रही हैं।
-
यह तो नहीं मालूम हो सका कि उन्हें जहर किसने दिया था लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी बातें लिखी गईं कि जिस दिन ये सब हुआ उससे एक रात पहले ही घर के नौकर ने नौकरी छोड़ दी थी। वह बिना वेतन लिये वहां से चला गया था।
-
जहर देने की बात सुन लता का परिवार सावधान हो गया और उनकी छोटी बहन उषा मंगेशकर ने रसोई की पूरी जिम्मेदारी खुद संभालनी शुरू कर दी। तस्वीर में लता के साथ उनकी बहन उषा भी नजर आ रही हैं।
