-
बॉलीवुड में हर साल अनगिनत फिल्में बनती हैं। फिल्म निर्माता अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। बात चाहे स्क्रिप्ट की करें या डायलॉग्स की या फिर फिल्म के नाम की। कई बार फिल्म के नाम ऐसे रख दिए जाते हैं जो सुनने में थोड़े अजीब लगते हैं। हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम लोगों को थोड़े अजीब लगे थे।
-
Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का नाम पहले ‘कभी ईद कभी दिवाली’ रखा गया था। मगर इसे बाद में बदल दिया गया। (Source: Screen Shot) -
Shakalaka Boom Boom
फिल्म ‘शाकालाका बूम बूम’ में बॉबी देओल, उपेन पटेल, सेलिना जेटली और कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थे। बात करें इस फिल्म के टाइटल की तो, इसका फिल्म की कहानी से कोई लेना-देना नहीं है। (Source: Screen Shot) -
Chain Kulii Ki Main Kulii
जैन खान और राहुल बोस स्टारर यह फिल्म क्रिकेट बेस्ड है। मगर इस फिल्म का टाइटल ‘सत्ते पे सत्ता’ में बिग बी के जुमले से लिया गया था। (Source: Screen Shot) -
Tumse Milke… Wrong Number
इस फिल्म में राकेश बापट और ऋचा पल्लोद ने मुख्य रोल निभाया था। मगर इस फिल्म के टाइटल को देखने के बाद लोगों के मन में ये सवाल उठे कि आखिर ‘तुमसे मिलके’ के साथ ‘रॉन्ग नंबर’ को क्यों जोड़ा गया। (Source: Screen Shot) -
Dhoti Lota Aur Chowpatty
इस फिल्म के नाम को पढ़ने के बाद शायद आपको भी हंसी आ जाए। हालांकि यह फिल्म भी एक कॉमेडी फिल्म है। (Source: Screen Shot) -
Radhe: Your Most Wanted Bhai
सलमान खान की इस फिल्म का टाइटल भी लोगों को अजीब लगा। इस फिल्म का टाइटल ‘राधे’ तक तो ठीक था, मगर ‘योर मोस्ट वांटेड भाई’ को जोड़ने के बाद यह थोड़ा अजीब लग रहा था। (Source: Screen Shot) -
Do Bachche Dus Haath
इस फिल्म में जूनियर महमूद को जेम्स बॉन्ड के रूप में दर्शाने का प्रयास किया गया था। फिल्म में 10 विलेन मौजूद हैं, जिन्हें फिल्म के टाइटल में 10 हाथ से दर्शाया गया है। इस फिल्म में अहमद अंसारी और प्रेम नाथ भी हैं। (Source: Screen Shot) -
Jajantaram Mamantaram
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘जजंतरम ममंतरम’ में जावेद जाफरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की कहानी ‘गुलिवर्स ट्रेवल्स’ की कहानी पर आधारी है। मगर इस फिल्म के टाइटल का इसकी कहानी से कोई लेना-देना नहीं है। (Source: Screen Shot)