-
हर साल सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में फिल्में दस्तक देती हैं। इनमें से कुछ ही फिल्मों लोगों का दिल जीत पाने में कामयाब हो पाती है जो बॉक्स ऑफिस पर सफल भी होती हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में कुछ ऐसी फिल्में भी बनी जिनका बजट तो बड़ा था ही और कमाई भी 100 करोड़ से अधिक थी लेकिन इसके बावजूद फिल्म फ्लॉप साबित हुई। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो 100 करोड़ से ज्यादा कमाने के बाद भी फ्लॉप हो गईं।
-
83
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ ने बॉक्स ऑफिस पर 129 करोड़ रुपये कमाए लेकिन इसका बजट 190 करोड़ के आस-पास बताया गया था। (Still From Film) -
Adipurush
500 करोड़ के बजट में बनीं प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर 285 करोड़ का कलेक्शन किया था। (Still From Film) -
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 126 करोड़ की कमाई की। जबकि इसका बजट लगभग 150 करोड़ रुपए था। (Still From Film) -
Race 3
सलमान खान की फिल्म रेस 3 बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था। जबकी इसका बजट 185 करोड़ रुपए था। (Still From Film) -
Radhey Shyam
प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’ ने 165 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था। (Still From Film) -
Thugs of Hindostan
आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और सना फातिमा शेक स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 194 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि इस फिल्म का बजट 220 करोड़ था। (Still From Film) -
Zero
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर 186 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। लेकिन इसका बजट 200 करोड़ के आस-पास था। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ से दीपिका पादुकोण तक, Captain Marvel के किरदार में ऐसी आतीं नजर)