-

20 सालों के बाद फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में फिर से सलमान खान और भूमिका चावला यानी ‘तेरे नाम’ की राधे और निर्जरा साथ नजर आने वाले हैं। आखिरी बार दोनों साल 2004 में फिल्म ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ में नजर आए थे। (Source: Screen Shot)
-
फिल्म लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान और भूमिका कि जोड़ी फिर से मंच पर दिखी। भूमिका ने सलमान संग काम करने पर खुशी भी जाहिर की। (Source: @bhumika_chawla_t/instagram)
-
बता दें, भूमिका चावला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्मों से अभिनय का सफर शुरू किया था। (Source: @bhumika_chawla_t/instagram)
-
उनके करियर की पहली फिल्म साल 2000 में आई ‘युवाकुडु’ थी, जिसमें उन्होंने ‘सिंधु’ नाम का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया। (Source: @bhumika_chawla_t/instagram)
-
उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘तेरे नाम’ थी, जिसमें वह सलमान खान के साथ नजर आई थीं। साल 2003 में आई यह फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। (Source: @bhumika_chawla_t/instagram)
-
इस फिल्सम भूमिका को रातों रात स्टार बना दिया था। पहली ही हिंदी फिल्म से भूमिका लाखों दिलों पर राज करने लगी थीं। इस फिल्म के हिट होने के बाद भूमिका ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया मगर वो सभी बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई। (Source: @bhumika_chawla_t/instagram)
-
भूमिका ने अभिषेक बच्चन के साथ भी काम किया और फिल्म ‘सिलसिले’ में नजर आईं। उन्होंने एम एस धोनी की बायोपिक में उनकी बहन का किरदार निभाया था। इसके बाद वह ‘खामोशी’ और ‘भ्रम’ में भी नजर आईं। लेकिन इनमें से किसी भी फिल्म को सफलता नहीं मिली। (Source: @bhumika_chawla_t/instagram)
-
बॉलीवुड में बात नहीं बनी तो भूमिका को अपना करियर बचाने के लिए वापस साउथ सिनेमा का रास्ता पकड़ना पड़ा, जहां उन्हें खूब सफलता मिली। (Source: @bhumika_chawla_t/instagram)
-
बात करें भूमिका चावला के पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने अपने ही टीचर भरत ठाकुर को 4 साल तक डेट करने के बाद 2007 में शादी कर ली थी। शादी के सात सालों बाद साल 2014 में भूमिका ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने यश रखा है।
-
भले ही भूमिका बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना पाई हों मगर वो साउथ की बड़ी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। मगर अब देखना यह है कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ उनकी बॉलीवुड में वापसी सफल होती है या नहीं। बता दें, यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। (Source: Screen Shot)