-
बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म तक धमाल मचाने वाली खूबसूरत अभिनेत्री में से एक पूजा हेगड़े इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। (image: hegdepooja)
-
वह सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’में नजर आएंगी। (image: hegdepooja)
-
एक्ट्रेस सलमान खान के साथ पहली बार काम कर रहीं हैं और ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। (image: hegdepooja)
-
पूजा हेगडेने मुंबईतील माणेकजी कूपर एज्युकेशन ट्रस्ट स्कूलमध्ये शालेय शिक्षण घेतले. ती शालेय जीवनात हुशार होती (image: hegdepooja)
-
कुछ समय पहले पूजा हेगड़े और सलमान खान के रिलेशनशिप होने की खबरें सामने आईं थीं। (image: hegdepooja)
-
इन अफवाहों पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है। (image: hegdepooja)
-
एक्ट्रेस ने बताया है कि वह सिंगल हैं और उन्हें सिंगल रहना पसंद है। अभी वह पूरी तरह से अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं। (image: hegdepooja)
-
32 साल की पूजा ने ये क्लियर कर दिया है कि वह किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं। (image: hegdepooja)
-
आपको बता दें कि पूजा हेगड़ा ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में भाग्यलक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं। (image: hegdepooja)
-
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित आगामी फैमिली एंटरटेनर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (image: hegdepooja)