-
किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 के लिए भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री मिली है। इस फिल्म ने ऑस्कर की दौड़ में अपने से बड़ी और चर्चित फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए जगह बनाई है। (Still From Film)
-
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक कमेटी ने 29 भारतीय फिल्मों में से ‘लापता लेडीज’ को बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में चुना है।
-
फिल्म का बजट 4 से 5 करोड़ रुपये के आस-पास है, जो इसे एक लो बजट प्रोजेक्ट बनाता है। ‘लापता लेडीज’ ने 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होकर दर्शकों का ध्यान खींचा। (Still From Film)
-
2 मई 2024 तक, फिल्म ने भारत में ₹24.1 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है, जिसमें नेट कलेक्शन ₹20.24 करोड़ है। (Still From Film)
-
फिल्म ने वर्ल्ड वाइड लेवल पर ₹25.26 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो इसके बजट के मुकाबले एक बेहतरीन आंकड़ा है। (Still From Film)
-
इस फिल्म ने 662.33 करोड़ की कमाई करने वाली ‘एनिमल’, 74.94 करोड़ की कमाई करने वाली ‘चंदू चैंपियन’, 294.25 करोड़ की कमाई करने वाली ‘कल्कि 2898 एडी’, 59.58 करोड़ की कमाई करने वाली श्रीकांत’, 98.06 करोड़ की कमाई करने वाली ‘आर्टिकल 370’ को पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर की रेस में अपनी जगह बनाई है। (Still From Film)
-
फिल्म की कहानी दो युवा नवविवाहित दुल्हनों की है, जो अपने पति के घर जाने के लिए ट्रेन की यात्रा के दौरान एक-दूसरे से बदल जाती हैं। (Still From Film)
-
इस फिल्म में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और रवि किशन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। (Still From Film)
-
‘लापता लेडीज’ ने न केवल अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि इसके प्रदर्शन ने इसे बॉक्स ऑफिस पर भी सफल बना दिया। इस फिल्म की ऑस्कर में एंट्री भारतीय सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकती है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ‘लापता लेडीज’ की इन बड़ी भारतीय फिल्मों से थी ऑस्कर की रेस में टक्कर, जानिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं इन्हें आप?)
(यह भी पढ़ें: ये हैं पाकिस्तान के 7 टॉप बेस्ट शो, जिन्होंने भारत में भी जीता दर्शकों का दिल)
