-
सोशल मीडिया क्वीन किम कार्दाशियां वेस्ट जो पिछले कुछ समय से अपने फैन्स से दूर थी। अब वापस आ चुकी हैं। हाल ही में किम हैलोवीन के लिए फेमस कार्टून सीरीज अलाद्दीन की जैसमीन के लुक में नजर आईं।
-
किम पर जैसमीन वाला लुक बेहद सूट कर रहा था। वो हकीकत की जैसमिन लग रही थीं।
-
हैलोवीन के दो हफ्ते बाद अब किम की तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि इन्हें देखकर उस शो की याद ताजा हो गई है।
-
किम की इन खूबसूरत तस्वीरों में से एक उनकी मां ने भी शेयर की थी।
-
किम ने अपने बेटे सेंट वेस्ट को अलाद्दीन और बेटी नॉर्थ को भी जैसमीन बनाया था।