-
पिछले दिनों हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन अपनी बहन क्लोई कार्दशियन के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अटेंड करने मुंबई आई थीं।
-
इस दौरान किम ने अपने देसी लुक से खूब चर्चा बटोरी। अनंत-राधिका की शादी और शुभ आशीर्वाद सेरेमनी अटेंड करने के बाद उन्होंने अपनी बहन के साथ मुबई की भी सैर की।
-
इस बीच किम ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में भगवान के दर्शन भी किए। इस दौरान उनके साथ मंदिर में लाइफ कोच जय शेट्टी भी रहे। किम ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है।
-
इन तस्वीरों में किम और उनकी बहन क्लोई भारतीय संस्कृति, श्रद्धा और भक्ति में लीन नजर आईं। इस दौरान इन विदेशी हसीनाओं का अलग अंदाज देखने को मिला जो भारतीय फैंस के दिल जीतने के लिए काफी है।
-
मंदिर परिसर में दोनों बहनें भारतीय ड्रेस पहनी हुईं और ऊपर से दुपट्टे से खुद को ढकी नजर आईं। दोनों बहनों ने इस्कॉन मंदिर में श्रीराधा-कृष्ण के दर्शन किए और सेवा भी की।
-
इस दौरान किम ने मंदिर में दर्शन करने के साथ बच्चों को खाना भी खिलाया। इस तस्वीर में किम और उनकी बहन हाथ में खाने की बाल्टियों से बच्चों को खाना परोसती दिख रही हैं।
-
इस दौरान वह बच्चों के साथ बातचीत करने की भी कोशिश करती नजर आईं। किम की इन तस्वीरों को देखकर भारतीय फैंस काफी खुश हो गए हैं और दोनों बहनों के इस परोपकारी काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
-
कुछ तस्वीरों में किम और उनकी बहन पुजारी से बातचीत करती भी नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए किम ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “मंदिर में इस खूबसूरत अनुभव और दर्शन करने का अवसर पान के लिए जय शेट्टी और राधी देवलुकिया को धन्यवाद। मैं हमेशा आभारी रहूंगी।”
-
बता दें, 40 वर्षीय किम अपनी बहन क्लोई के साथ 12 जुलाई को भारत पहुंची थीं। दोनों बहनों ने अपने इंस्टाग्राम पर इंडिया विजिट के बारे में अपडेट शेयर किया है।
-
अनंत-राधिका के शादी में शामिल होने से पहले उन्होंने ऑटो रिक्शा की सवारी भी की। भारत से रवाना होने के बाद किम ने अपनी जर्नी की तस्वीरें शेयर करके कैप्शन में लिखा, “भारत मेरे दिल में है।”
(Photos Source: @kimkardashian/instagram)
(यह भी पढ़ें: कौन है ये लड़की जिसके साथ रेखा, ऐश्वर्या, प्रियंका की तस्वीरें हो रही वायरल, किम कार्दशियन ने भी ली सेल्फी)
