-
खुशी कपूर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की छोटी बेटी हैं। खुशी ने ‘द आर्चीज’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। खुशी एक्टिंग के अलावा फैशन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। खुशी के फैशन सेंस और खासकर उनके साड़ी और ब्लाउज के डिज़ाइन ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक ट्रेंडसेटर बना दिया है। चलिए देखते हैं उनकी साड़ी और ब्लाउज के डिजाइन जो किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए परफेक्ट रहेंगे।
-
खुशी ने इस तस्वीर में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा बनाई गई पिंक सीक्विन साड़ी के साथ मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है।
-
इस तस्वीर में खुशी ने पट्टू साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने पर्पल ब्लाउज पेयर किया है, जिसके बैक में भी खूबसूरत एंब्रायडरी है। इस आउटफिट में वह बिल्कुल साउथ इंडियन लुक में नजर आ रही हैं।
-
इस तस्वीर में खुशी ने लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने मैच करते हुए हैवी मिरर वर्क वाला ब्लाउज पहना है।
-
आइवरी कलर की नेट की साड़ी के साथ इस तस्वीर में खुशी ने एंब्रॉयडरी वर्क वाला स्वीटहार्ट शेप नेक डिजाइन का ब्लाउज पहना है।
-
इस तस्वीर में खुशी ने डिजाइनर ऋतिका मीरचंदानी के कलेक्शन की पेस्टल ब्लू कलर की आइस बर्स्ट हैंड एम्ब्रॉयडरी वेव साड़ी के साथ मैचिंग आइस बर्स्ट मैटेलिक जियोमैट्रिक ब्लाज पहना है।
-
खुशी कपूर ने इस तस्वीर में अनीता डोंगरे के कलेक्शन से पर्पल बनारसी सिल्क साड़ी पहनी है। इस साड़ी को एक्ट्रेस ने गोल गले वाले गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
(Photos Source: @khushi05k/instagram)
(यह भी पढ़ें: जामनगर के मोरों से प्रेरित था जाह्नवी कपूर का लहंगा, अनंत-राधिका के संगीत में डांस से पहले बॉयफ्रेंड ने काट दी ड्रेस)
