-

Wamiqa Gabbi Bold Scene: वामिका गब्बी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी से खूब शोहरत हासिल की है। कम समय में ही वामिका ने करोड़ों फैंस बना लिए हैं। (Photo: Vamika Gabbi Instagram)
-
हाल ही में वामिका की फिल्म खुफिया (Khufiya) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है।
-
फिल्म में वामिका एक अंडरकवर जासूस के किरदार में हैं। खुफिया में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।
-
विशाल भारद्वाज की खुफिया में ना सिर्फ दमदार एक्टिंग बल्कि वामिका अपने बोल्ड सीन के कारण भी चर्चा में हैं।
-
पहली बार वामिका पर्दे पर इतना बोल्ड सीन करती नजर आई हैं। फिल्म में उनकी कोस्टार तब्बू के साथ ही उनके फैंस भी इस सीन से सरप्राइज हैं।
-
बता दें कि खुफिया से पहले वामिका और विशाल भारद्वाज की जोड़ी ‘चार्ली चोपड़ा एंड मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली, मुंबई ड्रैगन-मॉर्डन लव मुंबई और शॉर्ट फिल्म फुरसत’ में अपना जलवा दिखा चुकी है।
-
वहीं वामिका और तब्बू पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आई हैं। खुफिया में इन दोनों अभिनेत्रियों की जुगलबंदी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
-
वामिका ने खुफिया से पहले ओटीटी पर ही ग्रहण और जुबिली जैसी सुपरहिट वेब सीरीज से खूब तारीफें बटोरी थीं। (All Photos: Screenshots from Movie/Web Series)