-
फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स के अफेयर के चर्चे उनकी एक्टिंग और फिल्मों से ज्यादा होते हैं। इन दिनों साउथ स्टार्स कुछ ज्यादा ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में हैं। एक तरफ जहां शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य अपनी शादी की वजह से हेडलाइन्स में हैं वहीं, दूसरी तरफ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश भी अपनी डेटिंग और रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबर है कि वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और बचपन के दोस्त को डेट कर रही हैं। ऐसे में रिलेशनशिप को लेकर एक्ट्रेस का रिएक्शन भी सामने आया है। (Photo- Keerthy Suresh/Insta)
-
कीर्ति सुरेश को लेकर खबरों में दावा किया जा रहा है कि उन्हें बचपन के एक दोस्त से प्यार है, जिनका नाम एंटनी थाटिल बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, इंडिया टीवी में छपी खबर के अनुसार, कहा जा रहा है कि वो गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाली हैं। इस फंक्शन में परिवार से सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे। हालांकि, मैरिज प्लान को लेकर अभी तक एक्ट्रेस की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है। (Photo- Keerthy Suresh/Insta)
-
रिलेशनशिप की चर्चाओं के बीच कीर्ति सुरेश ने ‘रघु थाथा’ के प्रमोशन के दौरान एसएस म्यूजिक से बात की और इस दौरान उन्होंने अपना रिलेशनशिप स्टेटस बताया है। इस बातचीत में एक्ट्रस से उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने कभी कहा नहीं कि वो सिंगल हैं। (Photo- Keerthy Suresh/Insta)
-
कीर्ति ने आगे बताया कि रिलेशनशिप में दो लोगों को अच्छा दोस्त होना चाहिए। उनका मानना है कि एक रिश्ते में देने और लेने जैसा होना चाहिए। एक्ट्रेस कहती हैं कि उनके अंदर एक-दूसरे पर सब कुछ न्योछावर करने की भावना होनी चाहिए। (Photo- Keerthy Suresh/Insta)
-
इसके अलावा अगर कीर्ति सुरेश के रूमर्ड बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के बारे में बात की जाए तो वो जाने-माने बिजनेसमैन हैं और कोच्चि के रहने वाले हैं। वो लाइमलाइट से दूर रहते हैं। एंटनी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर्स को फॉलो करते हैं। (Photo- Keerthy Suresh/Insta)
-
इतना ही नहीं, कीर्ति और एंटनी को लेकर मीडिया में ये भी दावा किया जाता है कि वो लगभग 15 सालों से रिलेशनशिप में हैं। उनका प्यार हाई स्कूल वाला है। बताया जाता है कि एक्ट्रेस जब हाई स्कूल में थीं तभी से वो उनके साथ हैं। हालांकि, रिलेशनशिप स्टेटस बताने के साथ ही अभिनेत्री ने किसी का नाम नहीं लिया कि वो किसे डेट कर रही हैं। (Photo- Keerthy Suresh/Insta)
-
बहरहाल, अगर कीर्ति सुरेश के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो प्रिया एटली कुमार की फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आने वाली हैं। इसमें वो वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। ऐसा पहली बार होगा जब दोनों साथ में स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इसे क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। (Photo- Keerthy Suresh/Insta)
