-
Keerthy Suresh Wedding: एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इस समय अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने हिंदू रीती-रिवाज के साथ गोवा में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल के साथ शादी रचाई थी। इसकी कई फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की, जो उनके फैंस को काफी पसंद आई। (Photo Credit: Keerthy Suresh/Insta)
-
अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी वाइट वेडिंग की तस्वीरें शेयर की हैं। जी हां, कीर्ति सुरेश ने हिन्दू के बाद अब क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ एंथनी थाटिल से वेडिंग की। (Photo Credit: Keerthy Suresh/Insta)
-
अब उनकी वाइट वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। ‘बेबी जॉन’ एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें देखा जा सकता है कि वह व्हाइट गाउन में दिखाई दे रही हैं। (Photo Credit: Keerthy Suresh/Insta)
Zombie थ्रिलर का लेना है मजा तो देख डालें OTT पर मौजूद ये 12 फिल्में -
लॉन्ग वेल के साथ एक्ट्रेस के गाउन पर हैवी थ्रेड वर्क किया हुआ था, जो फैंस को काफी अच्छा लगा। वहीं, एंथनी थाटिल ने भी व्हाइट सूट पहना। कुछ फोटोज में एक्ट्रेस अपने पति के संग डांस करते हुए नजर आ रही हैं और एक में ये कपल लिपलॉक करते हुए दिखाई दे रहा है। (Photo Credit: Keerthy Suresh/Insta)
-
बता दें कि इस कपल ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की है, जिसमें कुछ दोस्त और परिवार के करीबी लोग शामिल हुए। कीर्ति सुरेश और एंथनी थाटिल पिछले 15 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। (Photo Credit: Keerthy Suresh/Insta)
-
एंटनी वैसे तो मूल रूप से कोच्चि, केरल के रहने वाले हैं, लेकिन दुबई, चेन्नई और कोच्चि में उनके बिजनेस चलते हैं। एक तरफ कीर्ति जहां सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं, वहीं उनके पति सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं। (Photo Credit: Keerthy Suresh/Insta)
-
बता दें कि अब कीर्ति सुरेश, वरुण धवन के साथ फिल्म ‘बेबी जॉन’ में दिखाई देने वाली हैं, जो 25 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। (Photo Credit: Keerthy Suresh/Insta)
Harshvardhan Rane Birthday: 16 की उम्र में घर से भागे, 40 की उम्र में फिर बने स्टूडेंट, फर्स्ट ईयर में हासिल किए 81.5% अंक