-
बॉलीवुड अभिनेत्रियों को अपनी एक्टिंग और सुंदरता के लिए खासतौर पर जाना जाता है। फिल्मों में ज्यादातर अभिनेत्री हाउसवाइफ या वर्किंग वुमेन का रोल निभाती हुई नजर आती हैं। लेकिन बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने फिल्मों में राजनेता का रोल अदा कर दर्शकों की तालियां बटोरी हैं। कैटरीना कैफ से लेकर मल्लिका शेरावत समेत कई एक्ट्रेसेज फिल्मों में राजनेता का रोल अदा कर चुकी हैं। फिलहाल फिल्मों के अलावा अब रियल लाइफ में भी अभिनेत्रियां पॉलिटिक्स ज्वॉइन कर चुकी हैं। इस लिस्ट में हेमा मालिनी, जया प्रदा, उर्मिला मातोंडकर और शिल्पा शिंदे समेत कई नाम शामिल हैं। जानिए बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्रियां राजनेता के रोल से जीत चुकी हैं दर्शकों का दिल-
-
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म राजनीति में कैटरीना कैफ ने राजनेता का रोल अदा किया था। ऐसा कहा जाता है कि फिल्म में कैटरीना ने सोनिया गांधी का रोल निभाया था। राजनीति फिल्म 2010 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
अभिनेत्री सुचित्रा सेन ने फिल्म आंधी में एक राजनेता का रोल अदा किया था। फिल्म की कहानी दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित थी। सुचित्रा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी। -
मल्लिका शेरावत ने डर्टी पॉलिटिक्स में एक राजनेता का रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था।
-
अंखियों से गोली मारे गाने पर डांस का जलवा बिखेर चुकीं रवीना टंडन ने फिल्म सत्ता में राजनेता का रोल निभाया था। हालांकि फिल्म को ज्यादा तारीफ हासिल नहीं हुई थी।
-
जानी-मानी अभिनेत्री सुप्रिया पाठक ने फिल्म शंघाई में राजनेता का किरदार निभाया था। क्रिटिक्स और पब्लिक का कहना था कि सुप्रिया ने अपने रोल के साथ न्याय किया है।
-
साल 2014 में फिल्म गुलाब गैंग से जूही चावला ने जबरदस्त वापसी की थी। फिल्म में जूही ने एक पॉलिटिशियन का रोल अदा किया था।