-
कान अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में पहले पहल शामिल हो रही बॉलीवुड स्टार केटरीना कैफ ने खुद को प्रमोट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। (फ़ोटो स्रोत – बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
केटरीना (31) आगामी 13 मई से 24 मई तक चलने वाले 12 दिन के कान अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के पहले ही दिन रेड कार्पेट पर चलेंगी और यह काम वे कॉस्मेटिक ब्रांड लारियल पेरिस की ब्रांड अंबेसेडर के तौर पर करेंगी। इसके अलावा वे उद्घाटन समारोह का हिस्सा भी होंगी। (फ़ोटो स्रोत – बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
केटरीना ने अपने पहले ट्विट में कहा,‘‘कितना मजेदार दिन होगा,बेहद खूबसूरत सोनम कपूर के साथ लॉरियल पेरिस की प्रेस कांफ्रेंस। मैं कान के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।’’ (फ़ोटो स्रोत – बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
केटरीना वहां लॉरियल पेरिस की प्रतिनिधि रह चुकी सोनम कपूर और एश्वर्य राय बच्चन के साथ दिखेंगी। (फ़ोटो स्रोत – बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
सोनम ने बैंग बैंग अभिनेत्री का ट्विटर पर स्वागत किया। (फ़ोटो स्रोत – बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
ऐश्वर्या अपनी आने वाली फिल्म 'जज्बा' की पहली झलक 68वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 16 मई को संयुक्त राष्ट्र के पैनल चर्चा के दौरान लॉच करेंगी।
