-
डायरेक्टर ग्रेटा गेरविग की हॉलीवुड फिल्म ‘बार्बी’ की दिवानगी दुनिया भर में छाई हुई है। 21 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म पूरी दुनिया में रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म में एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी बार्बी का किरदार निभाया है। वहीं, एक्टर रयान गोस्लिंग केन के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में सिमू लियू, केट मैकिनॉन, इस्सा राय, रिया पर्लमैन, और विल फेरेल भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। मगर इन सबके बीच सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा होने लगी है कि अगर यह फिल्म बॉलीवुड में बनाई जाती तो कौन सा एक्टर किस कैरेक्टर में फिट बैठता। चलिए जानते हैं अगर ‘बार्बी’ का इंडियन वर्जन बनता तो किस एक्टर को कौन से किरदार में उनके फैंस देखना पसंद करते।
-
Katrina Kaif
फिल्म ‘बार्बी’ में मार्गोट रॉबी मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। मगर यह फिल्म अगर भारत में बनती तो कैटरीना कैफ के फैंस उन्हें ‘बार्बी’ के रोल में देखना पसंद करते। बता दें, कैटरीना कैफ बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी बार्बी को दुनिया भर में मशहूर खिलौना निर्माता कंपनी मेटल ने साल 2010-11 में लॉन्च किया था। (Source: @katrinakaif/instagram) -
Ranveer Singh
हॉलीवुड फिल्म ‘बार्बी’ में ‘केन’ का किरदार एक्टर रयान गोसलिंग निभा रहे हैं। वहीं इंडियन वर्जन में रणवीर सिंह को उनके फेंस केन के किरदार में देखना पसंद करेंगे। (Source: @ranveersingh/instagram) -
Kriti Sanon
फिल्म में एक किरदार ‘डॉक्टर बार्बी’ भी है, जिसे अभिनेत्री हरी नेफ ने निभाया है। वहीं इंडियन वर्जन में कृति सेनन इस रोल में फिट बैठ सकती हैं। (Source: @kritisanon/instagram) -
Ishaan Khatter
इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर किंग्सले बेन-अदिर द्वारा निभाए गए किरदार को ईशान खट्टर बखूबी निभा सकते हैं। (Source: @ishaankhatter/instagram) -
Ananya Panday
इस फिल्म में एक किरदार फिजिक्स में नोबेल प्राइज जीत चुकी बार्बी का है। इस किरदार को हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्मा मैके ने निभाया है। वहीं इंडियन वर्जन में इस किरदार में अनन्या पांडे फिट बैठ सकती हैं। (Source: @ananyapanday/instagram) -
Siddhant Chaturvedi
इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर सिमु लियू द्वारा निभाए गए किरदार को बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी बखूबी निभा सकते हैं। (Source: @siddhantchaturvedi/instagram) -
Mrunal Thakur
फिल्म बार्बी में ‘प्रेसिडेंट बार्बी’ का किरदार हॉलीवुड एक्ट्रेस इस्सा राय ने निभाया है। वहीं इंडियन वर्जन में इस किरदार में मृणाल ठाकुर फिट बैठ सकती हैं। (Source: @mrunalthakur/instagram) -
Adarsh Gourav
इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर नकुटी गतवा द्वारा निभाए गए किरदार में बॉलीवुड एक्टर आदर्श गौरव फिट बैठ सकते हैं। (Source: @gouravadarsh/instagram) -
Janhvi Kapoor
फिल्म में एक किरदार ‘मरमेड बार्बी’ का है जिसे हॉलीवुड एक्ट्रे दुआ लीपा ने निभाया है। वहीं अगर इस फिल्म का इंडियन वर्जन बनता है तो जान्हवी कपूर के फैंस उन्हें इस किरदार में देखना पसंद करेंगे। (Source: @janhvikapoor/instagram) -
Sanya Malhotra
इस फिल्म में एक किरदार ‘ऑथर बार्बी’ यानी लेखिका बार्बी का है। इस किरदार को एलेक्जेंड्रा शिप ने निभाया है। वहीं अगर यह फिल्म भारत में बनती है तो इस किरदार में सान्या मल्होत्रा फिट बैठ सकती हैं। (Source: @sanyamalhotra_/instagram)
(यह भी पढ़ें: भारत के लिए Oppenheimer में किए गए कई बदलाव, तकनीक की मदद से एक्ट्रेस को पहनाए कपड़े)