-
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ व्यस्त चल रही है। दरअसल श्रीनगर में फिल्म फितूर की शूटिंग चल रही है, जिसमें ये दोनों ही अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में एक रोमांटिक दृश्य को सूट करने के लिए पूरी कास्ट डल झील पहुंची। झील के किनारे ही निशात बाग में कुछ सीन फिल्माए जाने थे। (स्रोत-एक्सप्रेस)
-
यहां पर आदित्य और कैटरीना को एक लिपलॉक सीन करना था। इस दृश्य में आदित्य ने नीले रंग का कुर्ता पहन रखा था, जबकि कैटरीना ने सफ़ेद रंग की ड्रेस पहन रखी थी। पर्यटकों का पसंदीदा स्थल होने के कारण शूटिंग के दौरान काफी सुरक्षा भी रखी गई, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो जाए। (स्रोत-एक्सप्रेस)
-
कैटरीना कैफ वहां शूटिंग के लिए छह दिन रुकीं और इ, दौरान उन्हें तीन स्तरीय सुरक्षा उपलब्ध कराई गई। जबकि निशात बाग में दो दिन की शूटिंग की गई। (स्रोत-एक्सप्रेस)
-
चार्ल्स डिकेंस के उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशंस' पर आधारित फिल्म 'फितूर' में कैटरीना कैफ 'नूर' के किरदार में जबकि आदित्य रॉय कपूर 'फिरदौस' के किरदार में नज़र आएंगे। (स्रोत-एक्सप्रेस)
