हिंदुस्तान हूं, शर्मिंदा हूं: कठुआ गैंगरेप के खिलाफ यूं एकजुट हुए बॉलीवुड सितारे जम्मू के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार के बाद देश भर में आक्रोश है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस जघन्य अपराध के विरोध में अपने तरीके से विरोध जता रहे हैं। तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने ढंग से इसका विरोध किया है। सोनम कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, कल्कि कोचलिन, विशाल ददलानी, श्रुति सेठ, गुल पनाग और स्वरा भास्कर जैसे तमाम सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स ने मूक अंदाज में हाथों में साइन बोर्ड पकड़ कर इसका विरोध किया। इस सभी ने अपने हाथ में एक साइन बोर्ड पकड़ कर फोटो खिंचवाई है जिस पर लिखा- मैं हिंदुस्तान हूं और मैं शर्मिंदा हूं। हमारी बच्ची के लिए न्याय। देवी स्थान मंदिर में 8 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ और उसकी हत्या कर दी गई। #Kathua (Photo Source: Social Media) -
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से यह तस्वीर शेयर की। (Photo Source: Social Media)
-
संगीतकार विशाल डडलानी ने भी ऐसे ही एक साइन बोर्ड के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। (Photo Source: Social Media)
-
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने यह तस्वीर अपने अकाउंट से शेयर की है। (Photo Source: Social Media)
-
कोंकणा सेन शर्मा। (Photo Source: Social Media)
-
गुल पनाग (Photo Source: Social Media)
-
कल्कि कोच्चलिन (Photo Source: Social Media)
-
स्वरा भास्कर। (Photo Source: Social Media)
-
मिनी माथुर (Photo Source: Social Media)