-
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का त्योहार हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं। बॉलीवुड फिल्मों में लगभग हर त्यौहार को बहुत ही भव्य तरीके से दिखाया जाता है। कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनके सीन्स में करवा चौथ के त्योहार का जश्न दिखाया गया है। फिल्मों में इस त्यौहार को अनोखे और खूबसूरत तरीके से मनाते हुए दिखाया गया है। इनमें से कुछ फिल्में रोमांटिक हैं तो कुछ प्यार में बिछड़ने का दर्द दिखाया गया हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इन फिल्मों के बारे में जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं और आपके करवा चौथ को मनोरंजन से भर सकती हैं।
-
Hum Dil De Chuke Sanam
1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या राय और सलमान खान मुख्य भूमिका में थे। इसमें दिखाया गया है कि लड़की कुंवारी होते हुए भी अपने प्रेमी के लिए व्रत रखती है। इस फिल्म के गाने ‘चांद छुपा बादल में’ में करवा चौथ को बेहद खास अंदाज में मनाते हुए दिखाया गया है। इस फिल्म को आप जियो सिनेमा और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। (Still From Film) -
Biwi No.1
1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ भी करवा चौथ के त्योहार का एक सीन दिखाया गया है जिसमें पति अपनी पत्नी की बजाय अपनी प्रेमिका के साथ ये त्योहार मनाते नजर आता है, जिसे देखने के बाद पत्नी का दिल टूट जाता है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। (Still From Film) -
Dilwale Dulhania Le Jayenge
1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में राज और सिमरन चोरी-छिपे करवा चौथ का व्रत रखते और तोड़ते नजर आते हैं। इस फिल्म के गाने ‘घर आजा परदेसी’ में करवा चौथ का बहुत अच्छा सेलिब्रेशन दिखाया गया है। यही वजह है कि ये गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। (Still From Film) -
Kabhi Khushi Kabhie Gham
2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी एक सीन करवाचौथ के व्रत का है जिसमें जया बच्चन काजोल को इस व्रत का अर्थ समझाते नजर आती हैं। इसके साथ ही इस फिल्म का गाना’ बोल चुड़ियां’ भी करवाचौथ पर ही फिल्माया गया है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिकस पर देख सकते हैं। (Still From Film) -
Baghban
2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘बागबान’ के एक सीन में करवा चौथ का त्योहार दिखाया गया है जिसमें पति-पत्नी अलग हो जाते हैं, लेकिन एक-दूसरे के लिए व्रत रखना नहीं भूलते। फिल्म का यह दर्द से भरा सीन काफी पॉपुलर हुआ था। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। (Still From Film) -
Ishq Vishk
2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क विश्क’ में शाहिद कपूर और अमृता राव मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म के एक सीन में अमृता राव शाहिद कपूर से अपने प्यार का इजहार करते और करवा चौथ का त्योहार मनाते दिखाई दी थीं। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। (Still From Film) -
Zeher
2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘जहर’ के गाने ‘अगर तुम मिल जाओ’ में इमरान हाशमी और शमिता शेट्टी करवा चौथ का त्योहार मनाते नजर आए हैं। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: जूलरी डिजाइनर थीं कृति खरबंदा, साउथ फिल्मों से शुरू किया एक्टिंग करियर, जानिए एक्ट्रेस की नेटवर्थ)