-
बॉलीवुड के टैलेंटेड और चहेते एक्टर कार्तिक आर्यन आज 34 साल के हो गए हैं। ग्वालियर में 22 नवंबर 1990 को जन्मे कार्तिक ने अपने एक्टिंग स्किल और चार्मिंग पर्सनालिटी से बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है। हालांकि, फिल्मों में उनकी सफलता के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी और सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कंटेंट भी चर्चा का विषय बनते रहते हैं। (Photo Source: @kartikaaryan/instagram)
-
ऐसा ही एक मामला साल 2020 में हुआ था, जब एक वीडियो के कारण उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा था और उन पर महिला विरोधी (Misogynistic) होने का आरोप लगा था। यह विवाद 2020 के लॉकडाउन के दौरान सामने आया था, जब कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। (Photo Source: @kartikaaryan/instagram)
-
दरअसल, कोरोना लॉकडाउन के दौरान कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस के मनोरंजन के लिए अपनी बहन कृतिका के साथ एक फनी वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में दिखाया गया कि कृतिका की बनाई रोटी कार्तिक को पसंद नहीं आती, जिससे गुस्से में वह उनकी चोटी पकड़कर उन्हें घुमाते हैं और बालकनी से बाहर फेंक देते हैं। (Photo Source: @kartikaaryan/instagram)
-
इस वीडियो में कार्तिक के हाथ में अंत में केवल बेलन बचता है। यह वीडियो कई लोगों को मजेदार लगा और खूब वायरल भी हुआ, लेकिन कुछ लोगों ने इसे घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने वाला बताया। कई यूजर्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कार्तिक पर महिला विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया। (Photo Source: @kartikaaryan/instagram)
-
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। कुछ यूजर्स का कहना था कि इस वीडियो में घरेलू हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कार्तिक के खिलाफ बोल पड़े और उन्हें महिला विरोधी (Misogynistic) करार दे दिया। (Photo Source: @kartikaaryan/instagram)
-
इस वीडियो को लेकर सिंगर सोना महापात्रा और फिल्म डायरेक्टर ओनिर जैसे मशहूर नामों ने भी प्रतिक्रिया दी थी। सोना महापात्रा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कार्तिक औरतों से नफरत वाली फिल्मों में काम कर यूथ आइडल बन गए हैं और अब लॉकडाउन में भी ऐसे बेहूदे वीडियो शेयर कर रहे हैं। (Photo Source: @kartikaaryan/instagram)
-
वहीं, ओनिर ने इस वीडियो को बकवास करार देते हुए कहा कि यह वीडियो उन प्रयासों का उल्टा है जो फिल्म इंडस्ट्री के कई सदस्य घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कर रहे हैं। आलोचना बढ़ने के बाद कार्तिक ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिया। हालांकि, इस पूरे विवाद के बाद कार्तिक ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया। (Photo Source: @kartikaaryan/instagram)
-
कार्तिक के करियर की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता साबित हुई है। केवल 165 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म तीन हफ्तों में 350 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है। दर्शकों ने फिल्म में कार्तिक के रूह बाबा के किरदार को खूब पसंद किया है। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही राज शांडिल्य और संदीप मोदी के निर्देशन में बन रही फिल्मों में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इन दोनों प्रोजेक्ट्स की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। (Photo Source: @kartikaaryan/instagram)
