-
इन दिनों ‘इंडियाज बेस्ट डांस सीजन 4’ में जज के तौर पर नजर आ रही करिश्मा कपूर अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने दमदार अंदाज में इस प्लेटफार्म पर एंट्री की। इस दौरान पहने गए आउटफिट की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं।
-
इस तस्वीर में करिश्मा कपूर ने एक बहुत ही स्टाइलिश और बोहो-चिक लुक अपनाया है। उन्होंने एक सफेद ट्यूनिक टॉप पहना है जो कमर पर बेल्टेड है, जिससे यह एक सिंपल और एलीगेंट लुक दे रहा है। यह टॉप उनके लुक को बहुत ही सोफिस्टिकेटेड बना रहा है।
-
इसके साथ करिश्मा ने ज़िगज़ैग प्रिंट वाली फ्लेयर्ड पैंट्स पहनी हैं, जो उनके लुक में फंकी और रेट्रो टच दे रहा हैं। पैंट्स के प्रिंट और फ्लेयर स्टाइल उनके आउटफिट को एक आकर्षक और यूनिक लुक दे रहे हैं।
-
करिश्मा ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए बड़े, राउंड सनग्लासेस पहने हैं, जो उनके चेहरे को एक ग्लैमरस टच दे रहे हैं। ये सनग्लासेस उनके लुक में एक स्टाइलिश और आधुनिक एलिमेंट जोड़ते हैं।
-
सैंडल की बात करें तो, उन्होंने प्लेटफॉर्म सैंडल पहनी हैं, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही हैं। ये सैंडल उनके पूरे आउटफिट के साथ बहुत अच्छे से मैच कर रही हैं और उनकी हाइट भी काफी लंबी लग रही है।
-
ज्वेलरी में, करिश्मा ने लेयर्ड नेकलेस पहना है और हाथ में ब्रेसलेट्स की जगह उन्होंने रुद्राक्ष पहना हुआ हैं, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहे हैं।
-
बालों को उन्होंने खुले और सेंटर पार्टिशन में रखा है, जो उनके चेहरे को फ्रेम कर रहा है और लुक को एक सॉफ्ट और फेमिनिन टच दे रहा है।
-
कुल मिलाकर, करिश्मा कपूर का यह लुक बहुत ही स्टाइलिश, यूनिक और एफर्टलेस है। यह लुक किसी फैशन-फॉरवर्ड इवेंट, कैजुअल आउटिंग और ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट है।
(Photos Source: @therealkarismakapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे महंगी सब्जी, इसकी कीमत में खरीद लेंगे एक iPhone)
