-
बिग बॉस से दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने वाली करिश्मा-उपेन की जाड़ी को प्रशंसक अभी तक नहीं भूले हैं।
-
शो में अपनी नजदीकियों की वजह से खबरों में छाने वाले कपल करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल एक बार फिर साथ दिखने वाले हैं।
-
-
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' में साथ-साथ थिरकते दिखेंगे।
-
छोटे पर्दे पर काम कमा चुकीं करिश्मा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कॉमेडी सर्कस महा-संग्राम' और 'बाल वीर' जैसे शो में काम कर चुकीं हैं।
-
करिश्मा तन्ना 'टीना और लोलो' फिल्म में सनी लियोन के साथ भी नजर आएंगी।
-
जबकि उपेन पटेल '36 चाइना टाउन', 'नमस्ते लंदन' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' जैसे फिल्मों में दिख चुके हैं।
