-
नागिन एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपनी एनर्जी के साथ ग्लैमरस अवतार को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। करिश्मा अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मस्ती भरे अंदाज में पोज देते हुए कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। तस्वीरों को देखने के बाद करिश्मा के फैन्स उनसे उनकी फ्रेशनेस और ग्लोइंग त्वचा का राज पूछ रहे हैं। व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम स्कर्ट में नजर आ रहीं करिश्मा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- कैसे हमेशा इतना चेयरी और फ्रेश रहती हो? तुम्हारा सीक्रेट क्या है। एक यूजर लिखता है- करिश्मा अपनी फ्रेशनेस का राज बता दो। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- बेशक तुम एक परफेक्ट क्वीन बनकर आई हो। एक अन्य इंस्टा यूजर ने लिखा- पंछी की तरह उड़ती रहो। बता दें कि करिश्मा तन्ना टीवी के कई पॉपुलर सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। इसमें कयामत की रात, आहट, नागिन, जिन्नी और जूजू और बिग बॉस जैसे शोज शामिल हैं। फोटोसोर्स- (@Karishmatanna instagram)
-
तस्वीरों के साथ करिश्मा ने लिखा- शायद इसके साथ पैदा नहीं हुई लेकिन यह कैफीन है। फोटोसोर्स- (@Karishmatanna instagram)
-
मस्ती भरे अंदाज में पोज देते हुए करिश्मा तन्ना। फोटोसोर्स- (@Karishmatanna instagram)
-
करिश्मा तन्ना तस्वीर में मुंह चिढ़ाते हुए नजर आ रही हैं। फोटोसोर्स- (@Karishmatanna instagram)
-
हवा में लहराती हुईं करिश्मा तन्ना। फोटोसोर्स- (@Karishmatanna instagram)
