-
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपनी खूबसूरती को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ा देती हैं। (Photo Source: @karishmaktanna/instagram)
-
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में करिश्मा तन्ना एक खूबसूरत और मॉडर्न लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने एक क्लासिक और स्टाइलिश साड़ी पहनी है जिसमें हाउंडस्टूथ पैटर्न है। उनकी यह साड़ी ब्राउन और गोल्डन रंग के शेड्स में है, जो एक रॉयल फील दे रही है। (Photo Source: @karishmaktanna/instagram)
-
उन्होंने साड़ी को एक चौड़े बेल्ट के साथ स्टाइल किया है, जो उनकी कमर को हाइलाइट करता है और इस पूरे लुक में एक फ्यूजन स्टाइल ऐड करता है। इस साड़ी के साथ उन्होंने ब्लैक कलर का ब्लाउज पहना हआ है, जिसमें स्लीवलेस और सिम्पल डिजाइन है। (Photo Source: @karishmaktanna/instagram)
-
करिश्मा ने अपने इस लुक को मिनिमल ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया है। उन्होंने एक सुंदर चोकर नेकलेस पहना है, जो उनके गले में एक स्टाइलिश और रॉयल लुक दे रहा है। इसके साथ ही, उनके कानों में छोटे-छोटे झुमके भी हैं, जो इस लुक को और भी क्लासी बना रहे हैं। (Photo Source: @karishmaktanna/instagram)
-
हेयरस्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस के बाल खुले हुए हैं और स्ट्रेट रखे गए हैं, जिससे वह ग्लैमरस और एलीगेंट दिखाई दे रही हैं। (Photo Source: @karishmaktanna/instagram)
-
मेकअप में उन्होंने एक सटल और न्यूड लुक अपनाया है। हल्के आईशैडो और न्यूड लिप्स के साथ यह मेकअप बहुत ही ग्रेसफुल लग रहा है। (Photo Source: @karishmaktanna/instagram)
-
अपने लुक में ग्लैमर एड करने के लिए उन्होंने बड़े आकार के सनग्लासेज पहने हैं, जो इस पूरे स्टाइल को एक मॉडर्न और बोल्ड टच दे रहे हैं। (Photo Source: @karishmaktanna/instagram)
(यह भी पढ़ें: दिवाली पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है सुहाना खान का ये लुक, लाल साड़ी में लगेंगी स्टनिंग)
