-
करिश्मा तन्ना इन दिनों ग्रीस के पुराने शहर मायकोनोस में अपनी छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।
-
इन तस्वीरों में वो माईकोनोस के पुराने शहर और गांवों में घूमते नजर आ रही हैं। इस दौरान उनका लुक काफी स्टाइलिश और कैजुअल नजर आ रहा है।
-
इन तस्वीरों में उन्होंने ब्लैक ब्रालेट के साथ बेज कलर का कोऑर्ड सेट पहना है, जिसमें एक स्लीवलेस ब्लेजर और मैचिंग पैंट्स शामिल हैं।
-
उन्होंने अपने बालों को खुला और नैचुरल वेव्स में रखा है, जो उनके चेहरे को फ्रेम कर रहा है और लुक को एक सॉफ्ट और फेमिनिन टच दे रहा है।
-
अपने लुक को कम्पलीट करते हुए एक्ट्रेस ने फ्लैट सैंडल पहनी है, जो उनके आउटफिट के साथ बहुत अच्छे से मैच कर री है।
-
इसके अलावा उन्होंने एक स्ट्रॉ बैग कैरी किया है, जो उनके लुक में एक बोहो टच जोड़ रहा है।
-
करिश्मा ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “Waiting, Wishing, Thinking ? Mykonos, old town, village, travel, Greece.” इसका अर्थ है कि वह माईकोनोस के पुराने शहर और गांवों में घूमते हुए अपने अनुभव और विचारों को शेयर कर रही हैं।
(Photos Source: @karishmaktanna/instagram)
(यह भी पढ़ें: 50 की उम्र में करिश्मा कपूर ने अपने फैशन से छुड़ाए आज की एक्ट्रेसेस के पसीने, ऑफिस के लिए बिल्कुल परफेक्ट है उनका ये नया लुक)
