-

टीवी जगत के चैनल सोनी बीबीसी अर्थ ने करीना कपूर खान के साथ मिलकर एक वीडियो शूट किया है। इस वीडियो को behind the scenes – kareena kapoor नाम दिया गया है। जिसमें करीना को नेचर के बेहद करीब दिखाया गया है। इस वीडियो में करीना को नेचर के बहुत ही खूबसूरत हिस्सों में दिखाया गया है। जिसे देखकर आप भी नेचर के दिवाने हो जायेंगे।
-
करीना झील में चल रही नावों के साथ बैठी हैं जिसे देखकर एक अलग ही अहसास हो रहा है।
-
इसमें करीना खूबसूरत पहाड़ियों पे बैठी हैं जो कि बेहद रोमांचक नजारा है।
-
करीना का ये अंदाज पहाड़ों की सुन्दरता को दर्शाता हुआ।
-
उत्तरी ध्रुव की ये नजाकत तो वाकई खूबसूरत है।
-
इसमें करीना हवाओं के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं
-
करीना इन पेंग्विन को खेलते हुए देखती हुई।
-
करीना पवन चक्की को अपनी फूंक से चलाती हुई।
-
बहते हुए झरनों के बीच करीना काफी खूबसूरत लग रही हैं।
-
तेंदुए को हिरन का शिकार करते हुए करीना भावुकता से देख रही हैं।
-
भागते हुए हिरनों को देखने का अपना एक अलग ही मजा है।
-
करीना ने एक डॉलफिन को अपने हांथों में उठा रखा है।
-
बताते चलें कि इस पूरे वीडियो को शूट करने में कई विभिन्न साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है।
-
करीना टेक ऑफ करती मिसाइल को बड़ी दिलचस्पी से देख रही हैं।