-
बॉलीवुड की स्टाइल आइकन करीना कपूर खान शनिवार को एक स्टोर लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं, इस दौरान उनका जो लुक था उसने फैंस का दिल खुश कर दिया है। (kareenakapoorkhan)
-
सैकड़ों प्रशंसक अपनी पसंदीदा अदाकारा को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। सितारों से भरा यह कार्यक्रम जल्द ही प्रशंसकों के उन्माद में बदल गया, जहाँ प्रशंसक लगभग तीन घंटे तक सड़कों पर जमा रहे, सभी करीना की एक झलक पाने की उम्मीद में। (kareenakapoorkhan)
-
करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसपर फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए। (kareenakapoorkhan)
-
करीना कपूर खान ने इस कार्यक्रम में शानदार एंट्री की, उन्होंने एक सिल्वर साड़ी और पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने हॉल्टर-नेक ब्लाउज़ पहना था। (kareenakapoorkhan)
-
सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती की तारीफों का तांता लग गया, प्रशंसकों ने उन्हें “क्वीन” बताया और उनकी खूबसूरती की तारीफ़ की। (kareenakapoorkhan)
-
उनकी बहन करिश्मा कपूर ने उन्हें “माई डायमंड” कहकर उनकी तारीफ की। करीना पर सिल्वर शाइनी साड़ी काफी ज्यादा जच रही थी। (kareenakapoorkhan)
-
ऑनलाइन एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करीना को देखने के लिए सड़कों पर फैंस की भीड़ नजर आ रही है। इसके बाद मंच पर पहुंचकर वो सवाल-जवाब के साथ दर्शकों से जुड़ती हैं। (kareenakapoorkhan)
-
सुजॉय घोष की ‘जाने जान’ और हंसल मेहता की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में उल्लेखनीय अभिनय के साथ, वह सिनेमा में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराती रही हैं। (kareenakapoorkhan)
-
वह मेघना गुलज़ार की अगली फ़िल्म ‘दायरा’ में नज़र आएंगी, जो न्याय और नैतिकता के विषयों पर आधारित एक क्राइम ड्रामा है। (kareenakapoorkhan)
