-
बॉलीवुड 'क्वीन' करीना कपूर ने हाल में छोटे पर्दे के लोकप्रिय डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 7' में जज बनने का प्रस्ताव पर ठुकरा दिया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
करीना का कहना है कि उनकी छोटे पर्दे पर आने की कोई योजना नहीं है। सूत्रों के अनुसार, 'नच बलिए' की निर्माता एकता कपूर शो के लिए चौथे जज की तलाश में हैं। इसके लिए उनकी नजर करीना कपूर पर थी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
एक सूत्र ने कहा कि करीना की टीम ने यह कहकर लौटा दिया कि फिलहाल वह फिल्मों पर ध्यान देना चाहती हैं। वह अपने करियर के इस मुकाम पर फिलहाल छोटे पर्दे पर नहीं आना चाहतीं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
इससे पहले ऐसी अफवाहें थीं कि एकता जज के रूप में अभिनेत्री विद्या बालन को लेने की योजना बना रही हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
शो मई में स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होगा। मशहूर लेखक चेतन भगत इसके चार जज में से एक हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
