-

अभिनेत्री करीना कपूर लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन रैंप पर उतरी। वाइट कलर की ड्रेस करीना बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही थी। करीना की मौजूदगी ने इस फिनाले वीक की रौनक बढ़ा दी। करीना ने रैंप पर अनीता डोंगरें की डिजाइन की हुई ड्रेस में दिखी। लैक्मे फैशन वीक का आयोजन बांद्रा के हेरिटिज फोर्ट में किया गया था। इस शो का समापन के दौरान करीना और डिजाइनर अनीता डोंगरे की एंट्री के साथ हुआ। (Photo-PTI)
-
करीना कपूर लैक्मे ऐब्सलूट का चेहरा हैं। बता दें कि बेटे तैमूर अली खान के जन्म के 45 दिनों बाद करीना रैंप पर उतरी हैं। लैक्मे फैशन वीक के दौरान करीना मंच पर वाइट कलर की ड्रेस में थी इस उन्होंने एक गोल्डन कलर की जैकेट भी पहनी हुई है। लैक्मे फैशन वीक के समापन समारोह के लिए करीना कपूर का मेकअप इंटरनेशनल आर्टिस्ट डोनाल्ड शिमरॉक ने किया। जोकि एशेले जड, किमकार्दशिया और ब्रिटनी स्पियर का मेकअप कर चुके हैं।(Photo-PTI)
-
इससे पहले वह अपने बेबी बंप के साथ विंटर फेस्टिवल में भी रैंप वॉक कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने सब्यास्ची मुखर्जी की ड्रेस पहनकर रैंप वॉक की थी। लैक्मे फैशन वीक के दौरान शोज् टॉपर बनने पर करीना ने अपनी खुशी जताई। करीना ने कहा कि वह अपने बेटे को जन्म देने के सिर्फ 45 दिनों के बाद रैंप पर चल रही हैं। करीना ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऐसा करना कोई बडी बात है।(Photo-PTI)
-
करीना ने बताया जब उन्हें इसके लिए संपर्क किया गया था तब वह काफी खुश हुई थीं। करीना रैंप वॉक के दौरान काफी उत्साहित दिखीं। करीना के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग शुरू करनेवाली हैं। जिसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी है। कुछ दिनों पहले ही उनकी न्यू हेयरस्टाइल वाली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।(Photo-PTI)