-
Karan Johar: करण जौहर बॉलीवुड के चर्चित निर्माता और निर्देशक हैं। करण जौहर ने ना सिर्फ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को डायरेक्ट किया है बल्कि कई बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है। एक वक्त था जब करण जौहर की फिल्मों के नाम क अक्षर से शुरू होते थे। सालों तक ये सिलसिला चलता रहा। लेकिन अब ऐसा नहीं है।
-
करण जौहर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी कुछ कुछ होता है। फिल्म ब्लॉकबस्टर थी।
-
कुछ कुछ होता है के बाद कल हो ना हो, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, काल और कुर्बान जैसी फिल्में बनाईं। इन सभी फिल्मों के नाम क से शुरू होते हैं।
-
करण जौहर अपने लिए क अक्षर को लकी मानते थे इसीलिए उनकी फिल्मों के नाम भी इसी अक्षर से शुरू होते थे।
-
लेकिन कई सालों तक ये सिलसिला चलने के बाद टूट गया। करण जौहर ने फिल्मों के नाम दूसरे अक्षरों से भी रखने शुरू किये।
-
करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने संजय दत्त अभीनित फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई के उस सीन जिसमें संजय दत्त सौरव शुक्ला को बताते हैं कि ज्योतिष वगैराह कुछ नहीं होता..जो होना है वो हो कर रहेगा से प्रभावित होकर ज्योतिष का मोह छोड़ दिया था।
-
करण जौहर ने बताया था कि उन्हें पहले लगता था कि क अक्षर से फिल्म का नाम नहीं रखेंगें तो फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं है। अब वह अपनी फिल्मों के नाम किसी भी अक्षर से रख लेते हैं।
-
Photos: Social Media