-
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की 30 अप्रैल को शादी की दूसरी सालगिरह है। इसके चलते करण और बिपाशा ने अपने अपने इंस्टाग्राम पेज से अपनी शादी के खास लम्हों को फैन्स के साथ तस्वीरों के रूप में शेयर किया है। इतना ही नहीं करण और बिपाशा ने इन तस्वीरों को प्यार भरा कैप्शन भी दिया है। बिपाशा अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गईं तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखती हैं-'हमारी शादी का दिन, ऐसा लग रहा है जैसे कल की ही बात हो। लेकिन ये दो खूबसूरत साल हो चुके हैं। तुम्हें पाना, और मुझे समझाना कि प्यार क्या है… इसके लिए शुक्रिया।' वहीं करण ने भी एक प्यारी सी तस्वीर के साथ कैप्शन लिख फोटो शेयर की है। करण लिखते हैं- तुमसे मिलना मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन है। लेकिन जब हमारी शादी हुई वह मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल बन गया। समय के साथ साथ हम हर सुबह साथ उठते हैं।….और अपने हर दिन को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। मुझे आशा है कि तुम समझ रही हो जो मैं कहना चाहता हूं। मैं तुम्हारे साथ हर सुबह उठता हूं यह यह मेरे लिए मेजिकल ड्रीम है जिसको देखते हुए मैं कभी नहीं उठना चाहता। इसका मतलब है कि मैं हर दिन तुम्हारे साथ देखना चाहता हूं। शुक्रिया मुझसे शादी करने के लिए। देखें करण और बिपाशा द्वारा शेयर की गईं उनकी शादी की तस्वीरें(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं) :-
-
फेरे लेते हुए बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
बिपाशा और करण की शादी 30 अप्रैल 2016 को हुई थी। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
शादी से पहले रस्म निभाते हुए बिपाशा। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
पिता के साथ रस्म निभाते हुईं बिपाशा (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
बिपाशा की शादी बंगाली रीति रिवाजों के अनुसार की गई थी। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
परिवार के साथ बिपाशा और करण (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
मस्ती करती हुईं बिपाशा (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
करण और बिपाशा शादी के दिन (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)