-
Bollywood Directors on OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे नजर आ चुके हैं। बॉलीवुड के एक्टर्स से डायरेक्टर्स तक ने ओटीटी पर कुछ कमाल की वेब सीरीज (Web Series) में भी अपना हुनर दिखाया है। बात फिल्म डायरेक्टर्स की करें तो सुपरहिट फिल्में बनाने वाले निर्देशकों ने वेब सीरीज में भी हाथ आजमाया। आइए जानते हैं इनके नाम:
-
Anurag Kashyap: गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी कल्ट फिल्म बनाने वाले अनुराग कश्यप सेक्रेड गेम्स जैसी दमदार वेब सीरीज से ओटीटी पर अपना हुनर दिखा चुके हैं।
-
Zoya Akhtar: दिल धड़कने दो, गली बॉयज और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी लाजवाब फिल्मों की निर्देशक जोया अख्तर की वेब सीरीज मेड इन हेवन को लोगों ने खूब पसंद किया था।
-
Deepa Mehta: फायर और अर्थ जैसी फिल्मों की निर्देशिका दीपा मेहता ने नेटफ्लिक्स के लिए लीला नाम की सीरीज का निर्माण किया था।
-
Pradeep Sarkar: परिणीता, मर्दानी औऱ लागा चुनरी में दाग के निर्देशक प्रदीप सरकार जी 5 पर कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला जैसी वेब सीरीज बना चुके हैं।
-
Apoorva Lakhiya:
एक अजनबी, हसीना पारकर और शूटआउट ऐट लोखंडवाला के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया की वेब सीरीज क्रैकडाउन को भी खूब पसंद किया गया है। -
Ken Ghosh: इश्क विश्क और फिदा जैसी फिल्में बनाने वाले केन घोष ने अभय और देव डीडी जैसी बेहतरीन वेब सीरीज बनाई है।
-
Meera Nair: सलाम बॉम्बे जैसी फिल्म बनाने वालीं मीरा नायर अमेजन प्राइम के लिए अ सूटेबल बॉय नाम की वेब सीरीज से लोगों का दिल जीत चुकी हैं।
-
करण जौहर भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लस्ट स्टोरीज जैसी कहानी दिखा कर चर्चा में रहे हैं।