-
निर्माता-निर्देशक करण जौहर और रोहित शेट्टी का टीवी शो India's Next Superstar सुर्खियों में है। वजह बनी है इस शो की एक कंटेस्टेंट जो कि एक पॉलिश-इंडियन मॉडल है। इनका नाम है एंजेला क्रिसलिंजकी। एंजेला के लिए इस शो में हिस्सा लेने की जहां तक बात है तो वह कोई न्यूकमर नहीं हैं। इससे पहले वह दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में वह जरीन खान और करण कुंद्रा स्टारर फिल्म 1921 में निगेटिव का किरदार निभाती नजर आई थीं। अब यह खबर आने के बाद सवाल यह उठ रहा है कि एंजेला को इस शो में बतौर कंटेस्टेंट क्यों लाया गया है। मालूम हो कि India's Next Superstar का प्रमोशन इस आधार पर किया जा रहा है कि यह एक ऐसा शो है जो नए चेहरों को इंडस्ट्री में जगह दिलाएगा।
-
हालांकि कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इस बारे में थोड़ी सफाई पेश की है। मुकेश के पास 20 शहरों से टैलेंटेड आर्टिस्ट्स को बतौर कंटेस्टेंट लेने की जिम्मेदारी थी।
-
अंग्रेजी अखबार मिड-डे से बातचीत में मुकेश ने कहा- हमने कंटेस्टेंट्स को ऑडीशन में टैलेंट के आधार पर छांटा था। हमने एंजेला को तब लिया जब हमें वह योग्य लगी।
-
मुकेश ने कहा- शो का कॉन्सेप्ट लोगों को लीड रोल पर लॉन्च करने का है इसलिए मुझे कोई बड़ी दिक्कत नहीं लगती है।
-
हालांकि जब मुकेश से यह पूछा गया कि शो तो इस बात का दावा कर रहा है कि नए चेहरों को सामने लाया जाएगा। इस पर मुकेश ने कहा- मुझे लगता है कि चैनल इसका बेहतर जवाब दे पाएगा।
-
इसी तरह जब एक अखबार ने एंजेला से बात की तो उन्होंने ने भी मुकेश की बात को आगे बढ़ा दिया। उन्होंने कहा- शो सिर्फ नए चेहरों के लिए नहीं है। मैं छोटे रोल नहीं करते रहना चाहती और बड़े लेवल पर आने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी।
-
1921 में काम करने के अलावा एंजेला पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। असल में उन्होंने दावा किया था कि रितिक रोशन उनके गुरु हैं।
-
जब रितिक रोशन से इस बारे में पूछा गया तो रितिक ने इस बारे में कोई भी जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया।
-
-
(All Photo's Source: Angela Twitter Handle)