-
सनी देओल की बेटे करण देओल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इन दिनों करण और दृशा आचार्य की शादी की रस्में जोरों-शोरों पर हो रही है। (Source: @oyee_aj/instagram)
-
बीते दिन यानी 15 जून को करण और दृशा की मेहंदी की रस्में हुईं, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। (Source: @kanchan9333/instagram)
-
खास बात तो यह है कि करण देओल के अलावा उनके पिता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल ने भी अपने हाथ में मेहंदी लगवाई है। (Source: @kanchan9333/instagram)
-
अपनी मेहंदी सेरेमनी में करण देओल येलो कुर्ता पहन कर पहुंचे थे। इस तस्वीर में कार में बैठे करण देओल के चेहरे पर खुशी देखने लायक है। (Source: @oyee_aj/instagram)
-
करण ने अपने हाथ में होने वाली दुल्हन ‘दृशा’ का नाम लिखवाया है। फोटो में करण पूरे वक्त फोन पर बिजी नजर आए। (Source: @oyee_aj/instagram)
-
वहीं दूसरी तरफ करण के पापा सनी देओल को भी इस दौरान स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को अपने हाथ में लगी मेहंदी भी दिखाई। उन्होंने अपने हाथ में बहुत ही युनीक डिजाइन लगवाया है, जो फैंस का दिल जीत रही है। उन्होंने अपने हाथ पर चारों धर्मों के प्रतीक चिन्ह बनवा रखे हैं। (Source: @amitsharmalie/twitter)
-
वहीं भतीजे की शादी में चाचा कैसे पीछे रह सकते हैं। बॉबी देओल ने भी करण के मेहंदी फंक्शन में मेहंदी लगवाई है। (Source: @kanchan9333/instagram)
-
बात करें सनी देओल के वर्कफ्रंट की, तो वो बहुत जल्द अमीषा पटेल के साथ ‘गदर 2’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Source: @kanchan9333/instagram)
(यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी-धर्मेंद्र से लेकर सनी देओल की शादी तक, ये हैं देओल परिवार की शादी की तस्वीरें…)
