-
कपिल शर्मा के शो में उनकी पत्नी के किरदार में नजर आने वाली सुमोना चक्रवर्ती 24 जून को अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस अपनी असल जिंदगी में अभी भी सिंगल हैं। (Source: Sumona Chakravarti/Facebook)
-
सुमोना अभी तक शादी करने का मूड नहीं बना पाई हैं। एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो समाज के इन नियमों को नहीं मानती हैं। उनके लिए सेटल होने का मतलब शादी करना नहीं है। (Source: Sumona Chakravarti/Facebook)
-
बता दें, बंगाली परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुमोना ने अपने करियर की शुरुआत बड़े पर्दे से की थी। उन्होंने 11 साल की उम्र में आमिर खान की फिल्म ‘मन’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। (Source: Sumona Chakravarti/Facebook)
-
हालांकि इस फिल्म के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई के चलते एक्टिंग से दूरी बना ली थी। मगर उन्होंने दोबारा अपने करियर की शुरुआत बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि छोटे पर्दे से की। (Source: Sumona Chakravarti/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने एकता कपूर के शो ‘कसम से’ से टेलीविजन डेब्यू किया। इसके बाद वह कई टीवी शोज में नजर आई। इन टीवी शोज के बीच उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया। (Source: Sumona Chakravarti/Facebook)
-
हालांकि उन्हें बड़ी सफलता साल 2011 में टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं में निभाए गए किरदार नताशा से मिली। अगर बात करें उनके करियर के पीक की तो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ शो ने सुमोना को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई। (Source: Sumona Chakravarti/Facebook)
-
वहीं फीस के मामले में सुमोना महंगी टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुमोना चक्रवर्ती की कुल संपत्ति 30 करोड़ रुपए हैं। (Source: Sumona Chakravarti/Facebook)
-
जानकारी के मुताबिक, सुमोना कपिल शर्मा के एक एपिसोड के लिए तकरीबन छह से सात लाख रुपये फीस लेती हैं। फिल्मों और टीवी शोज के अलावा वो ऐड और ब्रांड इंडोर्समेंट के जरिए भी तगड़ी कमाई करती हैं। (Source: Sumona Chakravarti/Facebook)
-
एक्ट्रेस महंगी गाड़ियों का भी शौक रखती हैं। उनके गैराज में कई महंगी कारें है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुमोना के पास Ferrari और Mercedes जैसी गाड़ियां हैं। (Source: Sumona Chakravarti/Facebook)
(यह भी पढ़ें: 11 साल शादी में रहकर ले लिया था तलाक, बिखरे रिश्ते पर एक बार फिर छलका पूजा भट्ट का दर्द)
