-
23 अप्रैल 2016 को रात नौ बजे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नए शो के साथ आपके टीवी स्क्रीन पर वापस लौट रहे हैं। सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे नए शो 'The Kapil Sharma Show' के लांचिंग पर कपिल ने अपने सभी साथियों का शुक्रिया अदा किया।
-
काले रंग का ब्लैजर पहने कपिल शर्मा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके नए शो को भी दर्शकों से उतना ही प्यार मिलेगा। लांचिग फंक्शन में कपिल शर्मा और उनकी टीम के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आए।
-
कपिल ने कहा कि उनके पुराने शो के मशहूर किरदार जैसे गुथ्थी और दादी के नए शो में नहीं नजर आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि एक्टर ही होता है जो किरदारों को यादगार बनाता है।
-
इस मौके पर कपिल ने यह भी साफ कर दिया कि वो कृष्णा अभिषेक पर किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और लोगों का मनोरंजन करने पर ही ध्यान देंगे।
-
कुछ दिन पहले कपिल के नए शो का ट्रेलर भी जारी किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
-
कपिल की टीम जल्द ही दिल्ली में लाइव ऑडिएंस के सामने परफोर्म करेगी।
-
कपिल ने उनके नए शो के पहले एपिसोड पर शाहरुख खान के बतौर मेहमान आने की खबर को ना तो स्वीकार किया और ना ही रिजेक्ट किया।
-
कॉमेडी नाइट विद कपिल में दादी के किरदार से मशहूर हुए अली असगर से जब नए शो की शूटिंग के दौरान पूछा गया कि क्या आप फिर दादी बनेंगे तो उन्होंने कहा, ' कौन दादी, मैं तो अपनी दादी को भी याद नहीं करता।'
-
पुराने शो में पलक का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा को इस बार कपिल क्या किरदार देंगे।
-
ट्रेलर की शूटिंग के दौरान कपिल की टीम साथ में सेल्फी लेते हुए ।
