-
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपने शो को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। शो में हर हफ्ते कोई न कोई सेलेब्स नजर आते है। हर बार की तरह इस बार भी शो के होस्ट कपिल, दर्शकों को हंसाते-गुदगुदाते नजर आएं। (Source: @kapilsharma/instagram)
-
इस बार कपिल के शो में बॉलवुड के मशहूर सिंगर्स का जमावड़ा लगा। ऐसे में सभी ने जमकर हंसी मजाक किया। इसी बीच कपिल ने अपने बच्चों के लेकर एक खुलासा किया, जिससे सुन हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा। (Source: @kapilsharma/instagram)
-
कपिल अपने बेटे त्रिशान के कुछ मजाकिया किस्से बताते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका छोटा बेटा त्रिशान काफी शरारती है। (Source: @kapilsharma/instagram)
-
कपिल ने कहा कि जब किसी के पास दो बच्चे होते हैं तो उनमें जो छोटा बच्चा होता है वो बहुत शरारती होता है। कपिल ने कहा, “मेरी बेटी अनायरा शांत स्वभाव की है और बेटा उतना ही शरारती।” (Source: @kapilsharma/instagram)
-
कपिल इसके बाद अपने बेटे की शरार बताते हुए कहते हैं, “मेरा छोटा बच्चा, जब भी मेहमान आते हैं, उनके पास जाकर उनकी कॉफी में टीवी का रिमोट डाल देता है।” (Source: @kapilsharma/instagram)
-
कपिल की इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी लोगहंस-हंसकर लोटपोट होते नजर आते हैं। (Source: @kapilsharma/instagram)
-
बता दें, कपिल शर्मा ने साल 2018 में गिन्नी चतरथ से शादी की थी। दोनों की यह लव मैरिज थी। शादी के एक साल बाद कपिल बेटी अनायरा शर्मा के पिता बने थे। वहीं साल 2021 को दूसरी बार बेटे त्रिशान के पिता बने। (Source: @kapilsharma/instagram)
(यह भी पढ़ें: सिर्फ ‘गदर’ ही नहीं, इन फिल्मों में भी पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते नजर आए थे सनी देओल)
