-
बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर पेरिस फैशन वीक में छाई हुई हैं। उन्होंने लुई वुइटन ब्लू पोल्क-डॉटेड ड्रेस पहनकर इवेंट में जलवा बिखेरा। (Source: @kanik4kapoor/instagram)
-
सिंगर ने इस ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। अब उन्होंने अपने लुक से लोगों का दिल जीत लिया है। (Source: @kanik4kapoor/instagram)
-
कनिका ने ब्लैक कलर की ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। (Source: @kanik4kapoor/instagram)
-
इन तस्वीरों में सिंगर ने फ्लोरल एम्ब्रोइडरी वाली ब्लैक कलर की वेलवेट जैकेट पहनी हुई है। (Source: @kanik4kapoor/instagram)
-
जैकेट के साथ सिंगर ने मैचिंग पैंट्स पहनी हुई है। (Source: @kanik4kapoor/instagram)
-
सिंगर ने ड्रेस के साथ सिल्वर कलर की ज्वैलरी पहनी हुई है। (Source: @kanik4kapoor/instagram)
-
सिंगर ने नेचुरल मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है। (Source: @kanik4kapoor/instagram)
-
वहीं, ओपन हेयरस्टाइल ने सिंगर के लुक में चार चांद लगा दिए हैं। (Source: @kanik4kapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: दानिश कनेरिया से केशव महाराज तक, हिंदू हैं ये विदेशी टीम से खेलने वाले क्रिकेटर्स)