-
बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना राणावत ने अपने उस सपने को सच होने से इंकार किया जो इन दिनों काफी सुनने को मिल रहा था। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
ख़बर यह थी कि आमिर खान की अगली फिल्म 'दंगल' में कंगना राणावत उनकी बेटी के रूप में नज़र आएंगी। कंगना का आमिर खान के साथ काम करने का बड़ा सपना है। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
कंगना राणावत ने खुद अपने इस सपने को सच होने से इंकार करती नज़र आईं। उन्होंने कहा कि फिल्म 'दंगल' उन्हें कभी ऑफर ही नहीं हुई है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
बॉलीवुड में यह ख़बर आग की तरह फैल चुकी थी कि फिल्म 'दंगल' में कंगना राणावत अपने 'ड्रीम हीरो' आमिर खान की बेटी की भूमिका निभाने वाली हैं। (फोटो: फाइल)
-
फिल्म 'दंगल' महावीर सिंह फोगाट नाम के पहलवान की असल जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में महावीर सिंह के किरदार के रूप में आमिर खान नजर आने वाले हैं। (एक्सप्रेस फोटो)
