बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। इसकी वजह है उनकी एक अजीबो-गरीब ड्रेस। कंगना इस ड्रेस में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 के रेड कार्पेट पर नजर आईं। उन्होंने सिल्वर बेस ब्लैक कैटसूट पहना हुआ था। इस कैटसूट को नीडो के डिजाइनर नेद्रेत टॉसिग्रोल ने तैयार किया है। इसके अलावा कंगना के बिंदास पोज ने भी लोगों का ध्यान उनकी ओर खींचा। कंगना का यह लुक कई लोगों को पसंद आया है। इन लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ की है। वहीं, कंगना के कई फैंस को उनके इस लुक से काफी निराशा हुई है। इन लोगों ने सोशल साइट्स पर उन्हें खूब ट्रोल किया है। कंगना के एक फैन ने उन पर व्यंग्य कसते हुए लिखा, "आप लेडी जैक्सन हो।" एक अन्य फैन ने लिखा कि इससे बेहतर हो सकता था। आइए देखतें हैं कंगना रनौत की कुछ तस्वीरें और जानते हैं कि वे कैसे कान्स 2018 में अपने जलवे बिखेर रही हैं। (All Photos: team kangana ranaut Instagram) -
कंगना ने कान्स 2018 में अपने इस लुक से मीडिया का ध्यान खींचा।
-
कंगना के यहां पर पोज भी बेहद शानदार रहे।
-
कंगना के इस बिंदास अंदाज ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी।
-
कंगना की खूबसूरती की कई लोगों ने खूब तारीफ की है।
-
कंगना को कैटसूट और कर्ली हेयर की वजह से ट्रोल भी होना पड़ा है।
-
कंगना अक्सर ही सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ जाती हैं।