-
जल्द ही नई फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आने वाली हिन्दी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज कहा कि वह ‘टाइमपास’ रोमांस में विश्वास करती हैं।
-
फिल्म के ट्रेलर में कंगना ऐसी लड़की के किरदार में दिख रही हैं जो प्यार में विश्वास नहीं करती और केवल लिव-इन रिलेशनशिप को तरजीह देती है। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कंगना के साथ अभिनेता इमरान खान मुख्य भूमिका में हैं।
-
‘कट्टी बट्टी’ का ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर कंगना ने संवाददाताओं से कहा कि यह लड़की :किरदार: फिल्म में इमरान खान के किरदार से यह तक कहती है कि वह उसके साथ ‘टाइमपास’ प्रेम संबंध के लिए तैयार है।
-
‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ फिल्म की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘जब आप डेट करते हैं, शादी का ख्याल आपके दिमाग में नहीं होता क्योंकि आपमें उस रिश्ते की समझ नहीं होती। हालांकि मैं टाइमपास रोमांस के लिए पूरी तरह तैयार हूं।’’
-
कंगना ने यह भी कहा कि वह लिव इन रिलेशनशिप के विचार को लेकर खुली हुयी हैं। अभिनेत्री ने साथ ही कहा कि वह यशराज प्रोडक्शंस की सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘सुलतान’ में मुख्य रूप से तारीखों की समस्या के कारण काम नहीं कर पायीं।
-
ऐसी खबरें हैं कि कंगना ने ‘सुलतान’ की जगह विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ में काम करने को तरजीह दी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहले ही रंगून के लिए तारीखें दे चुकी थी और इसलिए यह फिल्म :सुलतान: नहीं कर सकी।’’
-
‘रंगून’ में कंगना के साथ शाहिद कपूर और सैफ अली खान काम कर रहे हैं।
