-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म के सेट से एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है जिसमें वह साड़ी पहन कर घोड़े की सवारी करती हुई नजर आ रही हैं। कंगना के इस 'मणिकर्णिका' अवतार ने बॉलीवुड फैन्स को काफी प्रभावित किया है। लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स करके बताया है कि कंगना महारानी लक्ष्मीबाई के किरदार में बहुत जंच रही हैं। इसके साथ ही फैन्स ने यह भी लिखा है कि उन्हें 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज का इंतजार है। मालूम हो कि इससे पहले भी फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें बाहर आ चुकी हैं। इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि फिल्म की शूटिंग बड़े ही भव्य पैमाने पर चल रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म में कंगना ने सारे एक्शन और स्टंट सीन्स खुद किए हैं। फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को कृष डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी हैं जो झलकारी बाई का किरदार निभाएंगी। आइए देखते हैं तस्वीरें और जानते हैं 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से जुड़ी कुछ और बातें। (All Photos: Instagram)
-
सफेद साड़ी में घोड़े की सवारी करतीं कंगना रनौत बहुत ही शानदार लग रही हैं।
-
'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना रनौत इस रूप में भी दिखेंगी।
-
कंगना ने कहा है कि उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार के लिए बहुत मेहनत की है।
-
कंगना इस फिल्म में बहुत ही मन लगाकर काम कर रही हैं।
-
'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर भी समाज के एक तबके से विरोध की आवाजें उठी हैं।
-
इस पर कंगना ने कहा था कि इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो किसी को बुरा लगे।
-
कंगना रनौत की यह तस्वीर भी फिल्म के सेट पर ली गई है।
-
अंकिता लोखंडे द्वारा निभाए जाने वाले झलकारी बाई के किरदार की तस्वीरें भी बाहर आई हैं।
-
जाने-माने एक्टर सोनू सूद भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।