-
आपने भूतों के बारे में बहुत सारे किस्से और कहानियां सुनी होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये किस्से सिर्फ आम लोगों तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि छोटे और बड़े पर्दे के सितारों ने भी भूतों का अनुभव किया है। आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने रील ही नहीं रियल लाइफ में भी भूतों का सामना किया है।
-
Rajkummar Rao
राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में फिल्म ‘स्त्री’ की शूटिंग के दौरान का एक डरावना अनुभव शेयर किया था। एक्टर ने बताया था कि शूटिंग से पहले सभी को निर्देश दिए गए थे कि कोई भी किसी भी तरह का परफ्यूम नहीं लगाएगा, लड़कियां अपने बाल खुले नहीं रखेंगी। एक्टर ने कहा, “रात के 2.30 बजे जब हम शूटिंग कर रहे थे तो हमारा एक लाइट बॉय लड़का 20-30 फीट की ऊंचाई से गिर गया। जब हमने उससे पूछा कि वह कैसे गिरा तो उसने बताया कि उसे किसी ने धक्का दे दिया था।” (Photo Source: Rajkummar Rao/Facebook) -
Emraan Hashmi
इमरान हाशमी ने कई हॉरर फिल्मों में काम किया है। लेकिन उन्होंने हकीकत में भी भूतों का अनुभव किया है। इमरान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक फिल्म की शूटिंग के लिए एक होटल में रुके थे। रात होने के बाद उस होटल में किसी के तेज कदमों की आहट और चीखने की आवाजें आ रही थी। जब उन्होंने होटल की जांच की तो उन्हें वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद अगली सुबह उन्होंने होटल बदल लिया। (Photo Source: Emraan Hashmi/Facebook) -
Govinda
गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने असल जिंदगी में इस डर का सामना किया है। दरअसल, एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर एक हिल स्टेशन के होटल में रुके थे। जब वह सो रहे थे तो एक्टर को ऐसा लगा जैसे कोई बूढ़ी औरत उनके ऊपर बैठी है, लेकिन जैसे ही गोविंदा ने लाइट जलाई तो वह महिला गायब हो गई। (Photo Source: Govinda/Facebook) -
Kamya Panjabi
काम्या पंजाबी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह मुकेश मिल्स में टीवी शो ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ के एक पागलखाने वाले सीन की शूटिंग कर रही थीं तो उस सीन में एक लड़की थी जो पागलखाने की मरीज की एक्टिंग कर रही थी। अचानक ही लड़की का बिहेवियर अचानक बदल गया था और वह मर्दाना आवाज में चिल्ला रही थी, ‘यहां से चले जाओ, ये हमारी जगह है, मैंने कहा था ना कि मत आना, चले जाओ।’ इस घटना से एक्ट्रेस के साथ-साथ शो के डायरेक्टर भी डर गए थे। (Photo Source:Kamya Panjabi /Facebook) -
Sunny Leone
सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह राजस्थान में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तो एक होटल में रुकी थीं। वह अपने होटल के कमरे में अकेली थी तभी रात में उन्हें महसूस हुआ कि कोई उन्हें पकड़ रहा है। जब उनके साथ ऐसा तीन बार हुआ तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी थीं। (Photo Source: Sunny Leone/Facebook) -
Varun Dhawan
वरुण धवन एबीसीडी 2 की शूटिंग के लिए लास वेगास गए थे। वरुण ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस शूटिंग के दौरान वह जिस होटल में ठहरे थे, वहां एक बार एक सिंगर की मौत हो गई थी। एक्टर ने बताया कि उन्होंने रात को उस होटल में गाने की आवाज सुनी थी और दरवाजे अपने आप खुलते हुए नजर आए थे। (Photo Source: Varun Dhawan/Facebook) -
Soha Ali Khan
सोहा अली खान को भी भूतों का अनुभव हो चुका है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह गुजरात की एक हवेली में फिल्म ‘गैंग ऑफ घोस्ट्स’ की शूटिंग कर रही थीं तो उन्हें और उनकी टीम को हवेली के खाली कमरों से आवाजें आ रही थीं। ऐसे में फिल्म की क्रू ने उस लोकेशन को छोड़ने का फैसला किया था। (Photo Source: Soha Ali Khan/Facebook)
(यह भी पढ़ें: क्रिकेटर शुभमन गिल किसे कर रहे डेट? एक्ट्रेस सारा अली खान ने करण जौहर के सामने खोला राज)
