-  

साल 2010 में Bigg Boss 7 की प्रतिभागी रहीं मशहूर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इस बीच शादी की रस्मों और सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। बॉयफ्रेंड शलभ डांग से सगाई के बाद एक्ट्रेस की हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिय रिपोर्ट के मुताबिक काम्या शलभ से 10 फरवरी को शादी रचाएंगी। बता दें काम्या की एक 10 साल की बेटी भी है जो सगाई के दौरान अपनी मां के साथ मौजूद रही। एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था- ‘और #shubhmangalkasha सेलिब्रेशन की शुरुआत होती है। जय माता दी। #matakichowki’। सभी तस्वीरेंः इंस्टाग्राम
 पिछले साल (2019) 10 फरवरी को ही काम्या और शलभ ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। -  
चेकअप के दौरान हुई मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हो गई और चैटिंग से होते हुए डेटिंग तक पहुंच गई।
 -  
काम्या के मंगेतर शलभ पेशे से एक डॉक्टर हैं और काम्या की मुलाकात हेल्थ प्रॉब्लम के चलते ही उनसे हुई थी।
 -  
शादी की तैयारियों को लेकर एक्ट्रेस ने बीते दिन घर पर माता की चौकी का आयोजन भी किया था।
 -  
हाल ही में काम्या ने अपनी दोस्तों संग बैचलर पार्टी की थी जिसमें दोस्तों संग खूब मस्ती करती नजर आईं थीं। लिखा था- इस सरप्राइज के लिए मेरी अपनों का शुक्रिया। मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए धन्यवाद। हां हां मेरी शादी है।
 -  
शलभ काम्या से लगभग एक महीने चैटिंग करने के बाद शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया था जिसके लिए काम्या ने भी हां कर दिया।
 -  
शलभ भी तलाकशुदा हैं। और उनकी एक्स वाइफ का एक 10 साल का बेटा ईशान है। काम्या ने साल 2013 में बंटी नेगी से तलाक ले लिया था।
 -  
काम्या की 10 साल की बेटी है आरा। शलभ आरा को भी बहुत प्यार करते हैं।
 -  
काम्या की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार थी वहीं टीवी में उन्होंने कहता है दिल (2002) से डेब्यू किया था