-
मध्य प्रदेश के हरदा के करीब मंगलवार रात एक ही जगह पर कुछ वक्त के अंतराल में दो बड़े ट्रेन हादसे हुए।
-
इटारसी-मुंबई रेलवे ट्रैक पर दो ट्रेनें पटरी से उतर गईं। मुंबई-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे, जबकि पटना से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस के 4 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए।
-
इस हादसे में अभी तक 31 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। सैकड़ों लोग घायल हुए। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है। इसके आगे हम सभी बेबस हैं।
-
वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जहां हादसा हुआ है, वहां से 5 किमी दूर तक लोगों के शव मिले हैं।
-
सीएम ने कहा, ''मैं लगातार रेल मंत्री सुरेश प्रभु और पीएम नरेंद्र मोदी के संपर्क में हूं और उन्हें पल-पल की जानकारी दी जा रही है।
-
इससे पहले, चौहान ने बुधवार सुबह एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई।