-
कुछ महीने पहले दुर्गा पूजा पंडाल से काजोल और उनकी बहन तनीषा मुखर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों बहनें आपस में झगड़ती हुई सी दिख रही थीं। अब इस वीडियो पर खुद तनीषा ने रिएक्ट किया है। (Photo Credit: Tanishaa Mukerji/Insta)
-
दरअसल, तनीषा ने हाल ही में समीप वेद के साथ अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। यहां उन्होंने उस झगड़े वाले वीडियो पर भी अपनी बात रखी। तनीषा ने कहा कि हम भाई-बहन हैं। हम लड़ नहीं रहे थे। वो बस हम एक-दूसरे को चिढ़ा रहे थे, जो नॉर्मल है। (Photo Credit: Tanishaa Mukerji/Insta)
नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा ने लौटाई थी शादी की साड़ी, बाद में वेडिंग गाउन के साथ किया था कुछ ऐसा -
इसके आगे उन्होंने कहा कि हम तो बस चिढ़ा रहे थे और मस्ती रहे थे। हमने इसके बारे में फिर दोबारा नहीं सोचा, क्योंकि यह एक निजी मामला था। हम अपनी दुर्गा पूजा में थे, मीडिया बाहर से आई थी। उन्हें हमारी निजता का सम्मान करना चाहिए। (Photo Credit: Tanishaa Mukerji/Insta)
-
तनीषा मुखर्जी ने काजोल के बारे में आगे बात करते हुए बताया कि वो मुझसे बहुत लड़ती है। उसमें कभी-कभी मुझे चुप कराने की अच्छी पावर है, जैसे जब मैं स्मार्ट बनने की कोशिश कर रही होती हूं और तो वह बस एक कमेंट करती हैं और मुझे चुप करा देगी। (Photo Credit: Tanishaa Mukerji/Insta)
-
‘नील एंड निक्की’ फेम एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे उससे नफरत है, बहुत चिढ़ होती है और वह हमेशा मां की पसंदीदा बनने की कोशिश करती है, लेकिन मां की पसंदीदा मैं हूं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने यह भी शेयर किया कि काजोल उन्हें फिल्मों को लेकर एडवाइस देती हैं या नहीं। (Photo Credit: Tanishaa Mukerji/Insta)
-
इस बारे में उन्होंने कहा कि नहीं वो ऐसा क्यों करेंगी और कोई भी ऐसा क्यों करेगा। हर किसी को लाइफ में चॉइस लेने का अधिकार है। मुझे लगता है कि मेरी फैमिली बहुत प्रोग्रेसिव है। (Photo Credit: Tanishaa Mukerji/Insta)
-
हमें किसी को कंट्रोल करके की जरूरत नहीं है। यहां तक कि मैं भी कभी काजोल को यह नहीं बताउंगी कि उसे क्या करना है और न ही अजय को कभी बताउंगी कि उन्हें क्या करना है। (Photo Credit: Tanishaa Mukerji/Insta)
TRP Report: कंवर ढिल्लों के इस शो ने छीना ‘अनुपमा’ का ताज, YRKKH की रेटिंग का भी बुरा हाल, यहां देखें टीआरपी लिस्ट
