-
काजोल ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरिहट फिल्में दी है, जिसकी वजह से वे करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। (Source: Kajol/Facebook)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि काजोल के दोनों बच्चे नीसा और युग उनकी फिल्में नहीं देखते। हाल ही में एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है। (Source: Kajol/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बच्चों को अपनी फिल्में दिखाने की कई बार कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाईं। (Source: Kajol/Facebook)
-
इसके पीछे का कारण बताते हुए काजोल ने एक घटना को याद करते हुए बताया कि उनकी एक रिश्तेदार ने उनसे कहा था कि वह उनकी फिल्में नहीं देखती हैं, क्योंकि वह एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं। (Source: Kajol/Facebook)
-
रिश्तेदार ने काजोल से कहा कि वो बुरी एक्टर होती, तो पर्दे पर उनका रोना-धोना बर्दाश्त कर लेतीं। मगर अच्छी एक्ट्रेस होने के कारण वो उन्हें पर्दे पर भी रोते हुए नहीं देख सकती। (Source: Kajol/Facebook)
-
काजोल ने आगे बताया कि रिश्तेदार द्वारा कही गई इस बात से वो कन्फ्यूज हो गई थी। एक्ट्रेस ने बताया कि यह एक कॉम्प्लिमेंट होना चाहिए था, लेकिन लगा जैसे कि उल्टा थप्पड़ पड़ा हो। (Source: Kajol/Facebook)
-
काजोल ने फिर आगे बताया कि उनके बच्चों का भी ऐसा ही मानना है। उन्हें लगता है कि वह ऑनस्क्रीन बहुत अच्छा रोती हैं जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पाते। यानी कि वो अपनी मां को रोता हुआ नहीं देख सकते। (Source: Kajol/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि उनके बेटे युग ने उनकी वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ का ट्रेलर देखा और उसे पसंद भी आया। (Source: Kajol/Facebook)
-
लेकिन युग का यह भी कहना है कि उन्हें उस तरह की फिल्में करनी चाहिए जैसी फिल्में उनके पापा करते हैं। युग चाहते हैं कि वह ‘गोलमाल’ जैसी फिल्में करें। (Source: Kajol/Facebook)
-
काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में नजर आई थीं। अब जल्द ही वह वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में वकील का किरदार निभाती दिखाई देंगी। यह सीरीज 14 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। (Source: Kajol/Facebook)
(यह भी पढ़ें: खान सरनेम नहीं सफलता की गारंटी, बॉलीवुड में बुरी तरह फ्लॉप हुए ये एक्टर्स)