-
Kabali Box Office Collection: रजनीकांत की कलाबी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़े नहीं आए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत की मूवी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कबाली ने बॉक्स ऑफिस पर सलमान और आमिर की मूवी सहित कईयों के रिकोर्ड्स तोड़ दिए हैं। कबाली रिलीज के कई दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कबाली ने पहले सप्ताह वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 262 करोड़ रुपए की कमाई की है। (Image Source: Twitter)
-
Kabali Box Office Collection: सिनेमा बिजनेस पर नजर रखने वाले रमेश बी ने ट्विट किया किया है, '#Kabali 1st Week World-wide Box Office: India (Nett) – ₹ 149 Crs India (Gross) – ₹ 172 Crs Overseas – ₹ 90 Crs Total – ₹ 262 Crs'. रजनीकांत की कबाली रिलीज से पहले ही 200 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब हो गई थी। मूवी ने यह कमाई कई राइट्स बेचकर की है। कबाली ने भारत के साथ ही विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।(Image Source: Twitter)
-
Kabali Box Office Collection: कबाली अब 650 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने की ओर है। आमिर खान की मूवी पीके ने थिएटर्स में 24 दिन बिताने के बाद 625.65 करोड़ रुपए कमाए थे। आमिर की मूवी पीके को लेकर कुछ विवाद भी पैदा हुए थे। कुछ धार्मिक संगठनों का मूवी का विरोध किया था। हालांकि, संगठनों के विरोध के बावजूद भी मूवी ने अच्छी कमाई की थी। (Image Source: Twitter)
-
Kabali Box Office Collection: कबाली के प्रोड्यूसर एस थानु ने दावा किया था कि यह मूवी बाहुबली के रिकॉर्ड्स तोड़ने में कामयाब होगी। लेकिन कबाली बाहुबली का एक रिकोर्ड नहीं तोड़ पाई। बाहुबली ने पहले दिन ही 50 करोड़ रुपए कमा लिए थे। इसके साथ ही बाहुबली 500 करोड़ क्लब में भी शामिल है। रजनीकांत की एक्शन ड्रामा कबाली ने न केवल साउथ इंडिया में अच्छी कमाई की है, बल्कि मूवी के हिंदी वर्जन ने नोर्थ इंडिया में अब तक 28 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।(Image Source: Twitter)
-
Kabali Box Office Collection: कबाली में रजनीकांत ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है। रजनीकांत की पत्नी की भूमिका के रूप में राधिका आप्टे नजर आती हैं। यह गैंगस्टर मलेशिया में रह रहे तमिल भाषा लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ता है। हालांकि, बॉक्स-ऑफिस पर मूवी का मिला-जुला रिव्यू आया था। लेकिन रजनीकांत के फैन्स में मूवी लेकर जबरदस्त क्रेज देखा गया था।(Image Source: Twitter)
-
Kabali Box Office Collection: कबाली के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई थिएटरों में सुबह पांच बजे से ही शो शुरू कर दिए गए थे। इसके साथ ही मूवी के पहले चार दिन के टिकट रिलीज से पहले ही बिक चुके थे।