-
8 दिसंबर को मशहूर कॉमेडियन जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। जूनियर महमूद के नाम से मशहूर एक्टर नईम सईद लंबे समय से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे।
-
एक्टर की अंतिम यात्रा उनके मुंबई वाले घर से आज दोपहर 12 बजे निकाली गई। जूनियर महमूद को अंतिम विदाई देने के लिए सेलेब्स का जमावड़ा उनके घर पहुंचा था।
-
एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर अपने परिवार के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
-
रजा मुराद भी नम आंखें लिए अपने दोस्त को अलविदा करने उनके घर पहुंचे।
-
रजा मुराद के साथ अवतार गिल भी अंतिम विदाई देने पहुंचे थे।
-
जूनियर महमूद के अंतिम दर्शन करने सिंगर सुदेश भोसले भी पहुंचे थे।
-
दिवंगत एक्टर को अंतिम विदाई देने मास्टर राजू भी पहुंचे थे।
-
कॉमेडियन जूनियर महमूद को सचिन पिलगांवकर और अली असगर भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
-
जावेद जाफरी भी जूनियर महमूद के आवास पर उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे थे।
-
जूनियर महमूद की देहांत से तमाम सेलेब्स का दिल टूट गया है। अंतिम दर्शन करने और उन्हें श्रद्धांजवी देने के विए आदित्य पंचोली, राकेश बेदी, रजा मुराद, सुदेश भोसले और सुनील पाल जैसे कई एक्टर्स भी उनके आवास पर पहुंचे थे।
(Photos Source: Indian Express)
(यह भी पढ़ें: जूनियर महमूद से सतीश कौशिक तक, 2023 में दुनिया छोड़ गए ये सितारे)
