-
60 और 70 के दशक के जाने माने फिल्मी कलाकार जूनियर महमूद नहीं रहे। कैंसर के चलते 67 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया है। एक्टर को पेट का कैंसर था जो चौथी स्टेज पर पहुंच गया था। इस खबर ने उनके तमाम फैंस को निराश किया है।
-
जूनियर महमूद ने अपने जमाने में राज कपूर को छोड़ कर लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया था। उन्होंने करीब 256 फिल्मों में अभिनय किया था।
-
तब जूनियर महमूद का स्टारडम इतना ज्यादा था कि वह तब सेट पर उस समय की सबसे महंगी कार अंपाला से आया करते थे। तब वह कार मुंबई में महज चंद लोगों के पास ही होती थी।
-
जूनियर महमूद के फीस की बात करें तो वह तब एक दिन का करीब 3000 रुपये चार्ज किया करते थे। उन दिनों उनके पिता की महीने भर की सैलरी 320 रुपये थी।
-
जूनियर महमूद का असली नाम मोहम्मद नईम सैय्यद था। उनको जूनियर मोहम्मद नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता महमूद ने दिया था।
-
जूनियर महमूद फिल्म अभिनेता महमूद के बेहद करीब रहे थे। वह उन्हें भाईजान कहकर बुलाते थे। फिल्मों में जूनियर महमूद ने हमेशा महमूद को अपना आइडल मानकर काम किया।
-
बता दें कि जूनियर महमूद ने ‘ब्रह्मचारी’, ‘दो रास्ते’, ‘आन मिलो सजना’, ‘कटी पतंग’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘कारवां’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। उनकी ज्यादातर फिल्में सिल्वर जुबली रही थीं। (Photos: Indian Express Archive)